आंखें हुईं चार तो पति को छोड़ गैर मर्द संग लिव-इन में रहने लगी विवाहिता, परिवार को आया गुस्‍सा और फिर...

Wife with Live-in Partner: पति-पत्‍नी का रिश्‍ता आपसी विश्‍वास और प्रेम पर टिका रहता है. दोनों पक्षों को भरोसा कायम रखना होता है. इसमें असंतुलन होने की स्थिति में रिश्‍तों में दरारें आनी शुरू हो जाती हैं. रिश्‍तों में मधुरता कायम रखने के लिए समय पर पहल न की जाए तो दरारें इतनी चौड़ी हो जाती हैं कि इसे पाटना मुश्किल हो जाता है. राजस्‍थान के चूरू से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. (फोटो एवं टेक्‍स्‍ट: मनोज कुमार शर्मा)

First Published: