एक विवाहिता ने चौंकाने वाला दावा करते हुए पति और ससुराल वालों पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि जब महज 12 साल की थीं तो उसी कच्ची उम्र में उनकी शादी कर दी गई. आरोप है कि विवाह के बाद उनके पति शराब के नशे में उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इस दौरान उनका एक गैर मर्द के साथ जान-पहचान हुई. बाद में शादीशुदा महिला पति को छोड़ कर दूसरे शख्स के साथ लिव-इन में रहने लगी. इससे गुस्साए परिजनों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. (न्यूज 18 हिन्दी ग्राफिक्स)
बीकानेर के गांव नापासर की 22 वर्षीय इंदिरा ने बताया कि जब वह महज 12 साल की थीं तो उनके घर वालों ने उनकी शादी करा दी थी. उनका कहना था कि पति आए दिन शराब पीकर उनके साथ मारपीट करता है. इससे नाराज होकर वह अपने पीहर आ गई थीं. इस बीच उनकी पहचान जीवन नाम के युवक से हुई. (फोटो: मनोज कुमार शर्मा/न्यूज 18 हिन्दी)
इंदिरा जेगणिया निवासी जीवन को 7 साल से जानती हैं. दोनों पहली बार रतनगढ़ में किसी रिश्तेदारी में मिले थे और उनकी जान-पहचान हो गई थी. इसके बाद दोनों की फोन पर बातें भी होने लगीं. बातचीत का यह सिलसिला धीरे-धीरे प्यार में बदलने लगा. दोनों को बाद में इसका अहसास हुआ. (फोटो: मनोज कुमार शर्मा/न्यूज 18 हिन्दी)
पिछले महीने 25 जनवरी को इंदिरा और जीवन एक साथ घर से निकल गये थे. दोनों ने 29 जनवरी को चूरू कोर्ट से लिव-इन का सर्टिफिकेट बनावा लिया. इसके बाद से ही दोनों को जान से मारने की धमकी मिल रही है. इंदिरा ने बताया कि वह अपनी मर्जी से जीवन के साथ रह रही हैं. लिव-इन में रह रहे दोनों को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई गई है. (फोटो: मनोज कुमार शर्मा/न्यूज 18 हिन्दी)
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा