रेल मंत्री पीयूष गोयल रविवार को राजस्थान के दौसा जिले के दौरे पर थे. रेलवे लाइन के विद्युतीकरण के पूरा होने पर उसका उद्धाटन करने आए पीयूष गोयल का बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया (फोटो साभार: ANI)
रेल मंत्री पीयूष गोयल समय निकालकर मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए और देश में अमन चैन की कामना की (फोटो साभार: ANI)
पीयूष गोयल ने राजस्थान के ढिगावडा-बांदाकुई रेलखंड के विद्युतीकरण पूर्ण होने पर इसका उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली से अजमेर तक शत-प्रतिशत विद्युतीकरण होने से जल्द ही इलेक्ट्रिक से संचालित ट्रेनें शुरू हो जाएंगी. इन ट्रेनों के चलने के बाद डीजल से चलने वाली ट्रेनें बंद हो जाएंगी (फोटो साभार: ANI)
रेल मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के समय जब पूरे देश में ट्रेनों को परिचालन बंद था तब लंबित पड़े अनुरक्षण कार्यों को पूरा किया गया. साथ ही प्रवासी श्रमिकों को राहत देने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया (फोटो साभार: ANI)