दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे: सोहना-दौसा स्‍ट्रेच बनकर तैयार, 120 की रफ्तार से चलेंगी गाड़ियां; कई मायनों में है खास

Sohna-Dausa Stretch Completed: भारत सरकार देश की राजनीतिक राजधानी दिल्‍ली को सड़क मार्ग से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से जोड़ने के लिए दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे का निर्माण कर रही है. तकरीबन 1450 किलोमीटर लंबा यह एक्‍सप्रेसवे हरियाणा, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, गुजरात और महाराष्‍ट्र के कई शहरों को हाई स्‍पीड रोड नेटवर्क से जोड़ेगा. इससे यात्रा समय में काफी कमी आने की संभावना है, जिससे समय, धन और संसाधनों की बचत होगी. दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे के पहले चरण के तहत सोहना-दौसा खंड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.

First Published: