दिल्ली और मुंबई को हाई स्पीड रोड नेटवर्क से जोड़ने की परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले खंड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. सोहना (हरियाणा) से दौसा (राजस्थान के बौंली (सवाई माधोपुर) तक) तक के स्ट्रेच का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा होने से एक तरफ जहां आमलोगों का ट्रैवल टाइम बचेगा, वहीं कमर्शियल गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. मालवाहक वाहन भी पहले के मुकाबले कम समय में डेस्टिनेशन तक पहुंच सकेंगे. (नितिन गडकरी के ट्वीट से साभार)
एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड पर राजस्थान के बौंली तक 247 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इसके निर्माण कार्य पर हजारों करोड़ रुपये का खर्च आया है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले चरण के तहत यह निर्माण कार्य पूरा किया गया है. इससे यात्रा समय में तकरीबन आधे तक की कमी आने की संभावना है. दिल्ली और हरियाणा से राजस्थान के कई हिस्सों तक पहले के मुकाबले सुगमता से पहुंचा जा सकेगा. (नितिन गडकरी के ट्वीट से साभार)
सोहना-दौसा खंड की उद्घाटन तिथि को लेकर नितिन गडकरी कुछ घंटों के अंतराल पर 2 ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने 4 फरवरी को उद्घाटन किए जाने की जानकारी दी थी. कुछ घंटों के बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और बताया कि सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन 12 फरवरी को किया जाएगा. (नितिन गडकरी के ट्वीट से साभार)
दिल्ली-मुंबई के सोहना-दौसा खंड के जरिये राजस्थान की राजधानी जयपुर जाने में भी आसानी होगी. इस खंड पर 180 किलोमीटर की यात्रा के बाद दौसा में एक एग्जिट लेना होगा जो आगरा-जयपुर हाइवे से कनेक्ट करेगा. यहां से तकरीबन सवा से डेढ़ घंटे की यात्रा के बाद जयपुर पहुंचा जा सकेगा. (नितिन गडकरी के ट्वीट से साभार)
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा