देशभर में त्वरित परिवहन को बढ़ावा देने के लिए अनेक हिस्सों में हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का जाल बिछाया जा रहा है. भारत के अनके क्षेत्रों में एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है. एक्सप्रेस वे तक अन्य प्रमुख शहरों से पहुंच को आसान बनाने के लिए एक्सेस कंट्रोल रोड का निर्माण भी किया जा रहा है. इन्हीं में से एक अंबाला-कोटपुतली एक्सेस कंट्रोल भी है. 313 किलोमीटर लंबे इस ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. (न्यूज 18 हिन्दी ग्राफिक्स)
313 किलोमीटर लंबे अंबाला-कोटपुतली ग्रीनफील्ड कॉरिडोर से एक साथ तीन राज्य जुड़ जाएंगे. ग्रीनफील्ड कॉरिडोर से राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के प्रमुख शहरों के बीच कनेक्टिविटी काफी आसान हो जाएगी. मालवाहक वाहनों के साथ ही कार और बसें भी पहले के मुकाबले कम समय में गंतव्य तक पहुंच सकेंगी. (NHAI के फेसबुक अकाउंट से साभार)
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने फेसबुक पोस्ट के जरिये अंबाला-कोटपुतली ग्रीनफील्ड कॉरिडोर को लेकर बड़ी जानकारी दी है. NHAI ने बताया कि ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके बनने से राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के प्रमुख शहरों के बीच कनेक्टिविटी पहले की तुलना में काफी आसान हो जाएगी. (NHAI के फेसबुक अकाउंट से साभार)
NHAI के अनुसार एक्सेस कंट्रोल रोड की कुल लंबाई 313 किलोमीटर है. यह ग्रीनफील्ड कॉरिडोर 6 लेन का है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस कॉरिडोर पर वाहनें फर्राटा भर सकेंगी. हाई-स्पीड की वजह से वाहनें अपेक्षाकृत कम समय में गंतव्य तक पहुंच सकेंगी. इससे धन और समय दोनों की बचत होगी. (NHAI के फेसबुक अकाउंट से साभार)
नए ग्रीनफील्ड कॉरिडोर से चंडीगढ़ और हरियाणा के दक्षिणी जिलों के साथ ही राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के बीच सहज कनेक्टिविटी क्रिएट हो सकेगी. कॉरिडोर डिजिटल निगरानी और घटना की रिपोर्टिंग और निगरानी के लिए एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (एटीएमएस) से सुसज्जित है. (NHAI के फेसबुक अकाउंट से साभार)
सेहत का हेल्थ सीक्रेट बन सकती है हरी इलायची, रोज खाने से होंगे लाजवाब फायदे, कई गंभीर बीमारियां भी रहेंगी दूर
मार्च का ये पूरा हफ्ता फैमिली के साथ कर लीजिए बुक, OTT पर आ गई है 5 बड़ी फिल्में, टॉप ट्रेंड में है 'पठान'
UP Board: हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की ढाई करोड़ से ज्यादा कॉपियों का मूल्यांकन पूरा
भारत की 10 शानदार फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर है सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड, शॉकिंग है पांचवां नाम