PHOTOS: 313 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्‍ड कॉरिडोर का निर्माण पूरा, एक साथ कनेक्‍ट होंगे 3 राज्‍य, 120 की रफ्तार से फर्राटा भरेंगे वाहन

Ambala-Kotputli Greenfield Corridor: अमृतसर-जामनगर एक्‍सप्रेस वे का एक हिस्‍सा राजस्‍थान के विभिन्न जिलों से भी होकर गुजरेगा. इससे राजस्‍थान के कई जिले गुजरात के साथ ही पंजाब और हरियाणा से सीधे जुड़ जाएंगे. एक्‍सप्रेस वे को और उपयोगी बनाने के लिए 6 लेन का एक्‍सेस कंट्रोल रोड का निर्माण भी किया गया है. कोटपुतली-अंबाला ग्रीनफील्‍ड कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इस कॉरिडोर में वाहनें सरपट दौड़ सकेंगी. मालवाहक के साथ ही कार-बसें भी पहले की तुलना में कम समय में गंतव्‍य तक पहुंच सकेंगी.

First Published: