तस्वीरों में इतिहास: कौन थीं भंवरी देवी? जिसकी हत्या से आया सियासी भूचाल, गहलोत पर भी पड़े थे छींटे

Bhanwari Devi Murder Case: एएनएम भंवरी देवी का अपहरण के बाद हुई हत्‍या ने पूरे देश के साथ-साथ राजस्थान को हिलाकर रख दिया था. भंवरी देवी हत्‍याकांड देश के हाईप्रोफाइल पॉलिटिकल स्‍कैंडल में से एक है. इसके लपेटे में प्रदेश के कई रसूखदार सियासतदान भी आए थे. कुछ को तो इसकी बड़ी राजनीतिक कीमत भी चुकानी पड़ी. नर्स भंवरी देवी अपहरण एवं हत्‍याकांड के छींटे अशोक गहलोत पर भी पड़े थे. मामले ने जब तूल पकड़ा तो इसकी जांच की जिम्‍मेदारी सीबीआई को सौंपी गई थी.

First Published: