भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पेट्रोल पंप की एनओसी जारी करने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुये बुधवार को एक्सईएन दान सिंह और तकनीकी सहायक सीताराम वर्मा को ट्रैप किया था. ये दोनों आरोपी अधिकारी मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज (Ministry of Road Transport and Highways) से संबंधित हैं.
एसीबी ने इस मामले में गिरफ्तार तकनीकी सहायक अधिकारी सीताराम वर्मा के जब जयपुर स्थित घर की तलाशी ली तो उनके पास से बड़ी मात्रा में नगदी और संपत्ति के कागजात मिले हैं. एसीबी को सीताराम वर्मा के आवास से कुल 47,77,250 रुपए कैश मिले हैं. एसीबी ने इनमें से 47,37,900 रुपयों को जब्त कर लिया है.
एसीबी के अनुसार वर्मा ने यह नगदी घर की एक अलमारी के छिपा रखी थी. इतनी बड़ी तादाद में कैश मिलने पर एसीबी को नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी.
ब्यूरो ने इसके अलावा आरोपी सीताराम वर्मा के पास से चार मंजिला मकान, 3 चौपहिया वाहन और कई प्लॉटों के दस्तावेज बरामद किए हैं. एसीबी शुक्रवार को वर्मा के बैंक लॉकर्स की भी तलाशी लेगी.
एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अब आय से अधिक सम्पत्ति के मामले की भी जांच की जाएगी.
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा