दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का राजस्थान वाला हिस्स इसी साल शुरू हो जाने के बाद दिल्ली से जयपुर से बीच आपका सफर काफी आसान हो जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन दौड़ेंगे. इससे बाद यह सफर मात्र तीन घंटे में ही पूरा हो जाएगा. दिल्ली के धौला कुआं से जयपुर तक बिना रुके तीन घंटे में ही पहुंच जाएंगे. दिल्ली-मुंबई के फर्स्ट फेज (जयपुर-दौसा) का काम जून 2022 तक पूरा होने की संभावना है. एक्सप्रेस-वे का सोहना-दौसा खंड सिग्नल मुक्त यात्रा के लिए होगा.
एक्सप्रेस-वे पर एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम होगा. यहां इंटरचेंज के जरिए एंट्री और एग्जिट मिलेगी. एक्सप्रेस-वे पर 12 जगहों पर इंटरचेंज की सुविधा होगी. नौगांव (अलवर) , बड़ौदा मेव लक्ष्मणगढ़ (अलवर), पिनान राजगढ़-मंडावर रोड, भांडारेज (दौसा), डूंगरगांव (लालसोट) दौसा, चिमनपुरा गांव (लालसोट) दौसा, मुई गांव (सवाई माधोपुर), इंदरगढ़ गांव (बूंदी), सीमल्या (कोटा), चेचट (कोटा), दरा (कोटा) और रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) में इंटरचेंज होंगे.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे राजस्थान के 7 जिलों की 18 तहसीलों के 265 गांवों की सीमा से होकर गुजरेगा. इसमें अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी और कोटा जिला शामिल है. आने वाले कुछ महीने में दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर अलवर से दौसा तक सफर शुरू हो सकता है. दिल्ली से दौसा तक के पहले फेज का काम लगभग अंतिम चरण में हैं. यह पैकेज गुरूग्राम, सोना से लेकर दौसा जिले के भांडारेज और लालसोट को कनेक्ट करता है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे यमुना के साथ महारानी बाग-फ्रेंड्स कॉलोनी के पीछे से ओखला, शाहीन बाग होते हुए सरिता विहार मेट्रो लाइन को पार करेगा. इसके बाद कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास आकर आगरा नहर किनारे से होकर फरीदाबाद तक आएगा. यह पूरा हिस्सा एलिवेटिड होगा. यहां सेक्टर-37 के सामने आगरा-गुरुग्राम नहर पर पुल बनाया जाएगा. यहां मौजूदा बाईपास सड़क से जुड़ जाएगा. फिर कैली गांव के पास दिल्ली-आगरा हाईवे के अंडरपास को फ्लाईओवर के जरिए पार करेगा. फिर कैली से पलवल के मिंडकौला और नूंह जिले के खेड़ा खलीनपुर गांव में बन रहे इंटरचेंज में मिल जाएगा. यहां से अलवर, कोटा होते हुए मुंबई पहुंचेगा.
एक्सप्रेस-वे के शुरू हो जाने से पिनान से दिल्ली की दूरी करीब 130 किलोमीटर तक कम हो जाएगी. इतना ही नहीं एक्सप्रेस-वे में गाड़ियों की रफ्तार बढ़ने से दिल्ली और जयपुर की दूरी कम हो सकेगी और साथ ही लोगों का काफी समय भी बचेगा. फिरोजपुर झिरका से अलवर के बीच की दूरी लगभग 73 किलोमीटर है और इसे तय करने में फिलहाल डेढ़ घंटा लगता है. एक्सप्रेस-वे के इस हिस्से के शुरू होने से यह दूरी 35 से 40 मिनट में तय की जा सकेगी.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को जयपुर से जोड़ने के लिए 6 लेन लिंक रोड बन रहा है. यह लिंक रोड दौसा और जयपुर जिले के 85 गांवों से होकर गुजरेगी. इस रास्ते पर बांसुरी, हारमोनियम,तबला, म्यूजिक के आधार पर गाड़ियों के हार्न होंगे. एक्सप्रेस-वे से सालाना 32 लाख लीटर से अधिक ऑयल सेविंग होगी और कॉर्बन डाई ऑक्साइड उत्सजर्न में 85 करोड़ किलोग्राम की कमी आएगी. इस एक्सप्रेस-वे के किनारे रिजॉर्ट्स, फूड कोर्ट्स, रेस्तरां, फ्यूल स्टेशंस, लॉजिस्टिक पार्क और ट्रक वालों के लिए फैसिलिटीज जैसी सुविधाएं होगी.
HBD: इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ भोजपुरी फिल्मों में आई हैं Yamini Singh, पहली ही मूवी से लोगों को बनाया दीवाना
बेबी शॉवर में देखते ही बनती है Pranitha Subhash की एलिगेंट ज्वैलरी, पारंपरिक लुक में कयामत ढाते दिखीं एक्ट्रेस
Charmy Kaur Birthday: 40 से ज्यादा फिल्मों में दिख चुकीं है 35 साल की चार्मी, फिर छोड़ दी एक्टिंग और करने...
पार्टी में दिखना है सबसे अलग, तो कियारा आडवाणी के न्यू लुक से लें इंस्पिरेशन, यहां देखें फोटोज़