मरुधरा की पश्चिमी राजस्थान का अगड़ावा गांव गुरुवार को ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाईवे पर बनी पहेली एयरस्ट्रिप का शुभारंभ किया. इस मौके पर एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम खास झलक लड़ाकू विमानों की अप्लाई पोस्ट रही. सबसे पहले सुखोई ने टच एंड गो किया. इसके बाद दूसरे फाइटर प्लेन जगुआर की गूंज सुनाई दी.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह देश की सबसे बेहतर एयर स्ट्रिप है. आस-पास एयरपोर्ट की कमी को देखते हुए उन्होंने कहा कि 350 KM की रेंज में एयरपोर्ट बनाया जाना चाहिए. उन्होंने एयरफोर्स अधिकारियों को इसका प्रोजेक्ट बनाने की बात कहीं. साथ ही बताया कि इसे एयरफोर्स के साथ ही सिविल उपयोग में भी लिया जा सकेगा. उन्होंने दिल्ली से जयपुर के बीच इलेक्ट्रिक हाइवे प्रोजेक्ट लाने की भी बात कही. गडकरी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वस्तरीय राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण रिकॉर्ड स्पीड पर हो रहा है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अब तक सड़क पर गाड़ी, बैलगाड़ी या कार चलते देखा होगा, लेकिन पहली बार किसी हाईवे पर हवाई जहाज को देखेंगे. अब सड़कों पर हवाई जहाज और फाइटर प्लेन भी उतरेंगे. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी लैंडिंग फिल्ड सुरक्षा के प्रति कॉन्फिडेंस देता है. इंटरनेशल बॉर्डर के पास इस तरह की एयर स्ट्रिप तैयार कर यह संदेश दे दिया है कि भारत किसी भी तरह की चुनौती स्वीकार करने को तैयार है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि 2016 में इस तरह की Emergency Landing Fields के लिए, Inter-ministerial Committee बना कर देशभर में 29 जगहें चिह्नित की थीं. इनमें 11 स्पोट तो नेशनल हाईवे पर हैं. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार द्वारा लगातार जारी रोड और हाईवे प्रोटेक्ट ने यह साबित किया है कि ‘Defense’ और ‘Development’, दोनों एक दूसरे के पूरक है. राजनाथ सिंह ने कहा।कि एयरफ़ोर्स के लिए 56 transport Air crafts के निर्माण को मंज़ूरी दे दी है. इनका निर्माण ‘मेक इन इंडिया’ के अंतर्गत भारत में ही किया जाएगा. अब भारत एक्सपोर्टिंग कंट्री के रूप में पहचान बनाएगा.
PHOTOS: तुर्की हुआ तबाह, सीरिया में सुनाई दे रहीं सिसकियां... आया ऐसा जलजला कि सब हो गया जमींदोज
टीम इंडिया में खेलने का नहीं मिला मौका, एक्ट्रेस के साथ 'जन्नत' में कर रहा एन्ज्वॉय, शेयर की खूबसूरत PHOTOS
Himachal Weather: मनाली में बर्फबारी के बाद खिली धूप, लेह-मनाली हाईवे और अटल टनल बंद
घर में है Smart TV! यह 1 चीज लगाना है जरूरी, नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान