पाकिस्तान जेल से 36 साल बाद रिहा हुए गजानंद... एक झलक देख फफक पड़ी पत्नी
Agency:News18Hindi
Last Updated:
पिछले 36 सालों से पाकिस्तान की लाहौर सेंट्रल जेल में बंद जयपुर के गजानंद की सोमवार को रिहाई हो गई. 69 साल के गजानंद को बॉर्डर पार कर आते देखकर उनकी पत्नी फफक कर रो पड़ी.

पाकिस्तान की लाहौर सेंट्रल जेल में पिछले 36 सालों से बंद जयपुर के गजानंद की सोमवार को रिहाई हो गई. 69 वर्षीय गजानंद ने 36 साल बाद अटारी-वाघा बॉर्डर से अपने वतन में प्रवेश किया. देश लौटते हुए गजानंद की तस्वीर देखते ही उनकी 62 वर्षीय पत्नी मखनी देवी भावुक हो गईं और अपने आंसू नहीं रोक पाईं. टीवी पर पति झलक देखते ही वह फफक कर रो पड़ी. अगली स्लाइड्स में देखें- गजानंद और उसके परिवार में 36 साल बाद लौटी खुशी की तस्वीरें...

गजानंद 36 साल पहले जयपुर से लापता हो गए थे. कुछ दिनों पहले तक उनके परिवार को उनके जिंदा होने तक का पता नहीं था.
Advertisement

सामाजिक कार्यकर्ता शाहदेव शर्मा रिहा किए गए भारतीयों को लेने के लिए अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि रिहा किए गए लोगों के परिजन इसे स्वतंत्रा दिवस का सबसे बड़ा तोहफा मान रहे हैं.

गजानंद शर्मा की पत्नी मखनी देवी ने कहा है कि पाकिस्तान में उनके पति की हालत खराब कर दी है. उनपर अत्याचार किए गए हैं.

गजानंद साल 1982 में घर से अचानक लापता हो गए थे. तब उनके बेटे मुकेश की उम्र उस वक्त 12 साल और उससे बड़े भाई की उम्र 15 साल थी.
Advertisement
