अपनी दबंग कार्यशैली के चलते राजस्थान पुलिस के 'सिंघम' कहे जाने वाले आईपीएस दिनेश एमएन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भ्रष्टाचार के मामले में उनके राडार पर आए किसी भी लोकसेवक के बख्शा नहीं जाएगा. वर्ष 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दिनेश एमएन उदयपुर और झुंझुनु समेत कई जिलों में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दिनेश एमएन जहां भी जिस भी पद पर रहे अपराधी उनके नाम से हमेशा की खौफ खाते रहे हैं.
एसीबी में एडीजी के पद पर कार्यरत दिनेश एमएन की कार्यशैली किसी से छिपी हुई नहीं है. दिनेश भ्रष्टाचार की जड़ों को खोदकर अब अब तक कई बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुके हैं. इस दबंग आईपीएस ने अपने सर्विसकाल में कई ऐसे ऑपरेशंस को अंजाम दिया है जो आज भी राजस्थान पुलिस में अपने आप में मिसाल बने हुए हैं. हर कोई उनकी कार्यशैली और दबंगता का कायल है.
शोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस से चर्चा में आए आईपीएस दिनेश एमएन की अगुवाई में ही राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल का वर्ष 2017 में चूरू जिले में एनकाउंटर किया गया था. आनंदपाल को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा आईपीएस अफसरों को आजमाया था. आखिरकार दिनेश एमएन को आनंदपाल को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया.
दिनेश एमएन की कार्यप्रणाली ही कुछ ऐसी है कि कब अपराधी और भ्रष्टाचारी उनकी निशाने पर आ जाता है उसको अहसास तक नहीं होता है. वहीं दिनेश भी उसकी शुरुआत से लेकर पूरी कुंडली निकालकर ऐसी सख्त कार्रवाई को अमली जामा पहनाते हैं कि उससे निकलना मुश्किल ही नामुनकिन हो जाता है. दिनेश एमएन चाहे किसी जिले के पुलिस कप्तान रहे हों या फिर एसओजी या एसीबी में. उन्होंने हर जगह अपनी अमिट छाप छोड़ी. दिनेश जहां-जहां भी पुलिस अधीक्षक रहे हैं वहां अपराधी और गुंडा तत्व आज भी उनके नाम से खौफ खाते हैं.
गत रविवार को हुई एसीबी की कार्रवाई से पहले एडीजी दिनेश एमएन की टीम ने करीब 4 महीने तक परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार में लिप्त संदिग्ध अधिकारियों और दलालों पर नजर रखनी शुरू की थी. उसके बाद सबूतों का सत्यापन होने पर एसीबी की 17 टीमों ने एक साथ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई में परिवहन विभाग के 8 अधिकारी और सात दलालों को पकड़ा गया. यह कार्रवाई होती है दबंग आईपीएस दिनेश एमएन एक बार सुर्खियों में आ गए.
टीवी की इस मशहूर एक्ट्रेस ने खुद से की शादी, कहा- 'मैं देवी हूं, मुझे कभी किसी मर्द की जरूरत नहीं'
आखिर कौन हैं म्यांमार के रोहिंग्या मुस्लिम, जिन पर भारत में मचा है बवाल, जानें 10 बड़ी बातें
अमेजन पर Xiaomi फ्लैगशिप डेज सेल शुरू, सस्ते में मिल रहें है महंगे फोन
PHOTOS: मध्य प्रदेश की बेटियों ने इटली में किया कमाल, ब्रिज प्रतिस्पर्धा में जीता गोल्ड मेडल