फेस्टिवल के चौथे दिन आयोजन स्थल डिग्गी पैलेस के फ्रंट लोन में आयोजित मनीषा के सेशन का मंच संचालन संजोय के रॉय ने किया. इस दौरान मनीषा ने अपने ज़िंदगी से जुड़े अनेक पहलुओं पर बेबाकी से बात की. मनीषा को सुनने के लिए पांडाल दर्शकों से खचाखच भरा रहा. फोटो : न्यूज 18 राजस्थान ।
मनीषा कोईराला मूलतया नेपाल राजघराने से ताल्लुक रखती है. नेपाल से निकलकर बॉलीवुड में मनीषा ने अपनी अलग पहचान बनाई है. करियर के शिखर तक पहुंची और बॉलीवुड के बड़े व नामचीन अदाकारों के साथ काम किया.
आज से ठीक 6 साल पहले मनीषा कि ज़िंदग़ी में एक ऐसा मोड़ आया, जहां पर वह मौत की दहलीज़ पर आकर खड़ी हो गई. उनके पास चंद सांसों का वक्त ही बचा था. बस यहीं से मनीषा की पूरी ज़िंदगी बदल गई. मनीषा ने मौत से लड़ने की ठानी और मौत को मात देकर ज़िंदा लोगों की बस्ती में एक बार फिर से आकर खड़ी हो गई. मनीषा को कैंसर हुआ था और उन्होंने कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ी.
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में मनीषा ने अपने संघर्ष को पूरी दुनिया के सामने साझा किया. मनीषा कोईराला जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अपनी आत्मकथा और संघर्ष से जुड़ी किताब Healed लेकर आई. इस किताब में ना केवल मनीषा के संघर्ष की कहानी है, बल्कि जो लोग इस बीमारी के आगे घुटने टेक चुके है उनके लिए आशा की किरण और मोटिवेशन भी है.
एक सवाल के जवाब में मनीषा ने माना कि वो एक समय ज़रूरत से ज्यादा एल्कोहलिक हो चुकी थी, लेकिन जैसे ही उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चला उन्होंने हमेशा के लिए शराब छोड़ दी.
मनीषा का इलाज पहले मुंबई में चला और फिर वो अमेरिका चली गई. अमेरिका में लंबे इलाज के बाद वो भारत लौट आई. मनीषा अब फिर से बॉलीवुड में काम करने के लिए तैयार है.
अमेरिका से आने के बाद वो संजू फिल्म में अपने अभिनय के जलवे दिखा भी चुकी है. फिलहाल वो कुछ स्क्रिप्ट पढ़ रही है और आने वाले समय में कई फिल्मों में नज़र आने वाली है.
कितनी है अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की सैलरी? मिलेंगी कौन सी सुविधाएं?
Delhi Temperature: दिल्ली में फिर छाया घना कोहरा, सुबह के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
भारतीय नौसेना ने समुद्र में बचाई मलेशियाई महिला की जान, सूचना पर तुरंत पहुंचे 33 KM
हिना खान ने पीली ड्रेस में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस