देश में राजाओं का राज लोकतंत्र की स्थापना के साथ समाप्त हुआ तो पूर्व राजघरानों के सदस्य सियासत का हिस्सा बनना शुरू हो गए. पिछले कई सालों से राजस्थान के कई पूर्व राजघरानों के सदस्यों ने चुनावी रण में भाग्य आजमाया. इसमें से कई कामयाब रहे तो कुछ को निराशा भी हाथ लगी. मौजूदा दौर में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं लिहाजा, प्रदेश के करीब आधा दर्जन पूर्व राजघरानों के सदस्य या तो टिकट की दावेदारी करने में लगे हैं या फिर उन्हें उनके इलाकों में विभिन्न दलों के संभावित चेहरों के तौर पर देखा जा रहा हैं. अगली स्लाइड्स में पढ़ें, किस पूर्व राजघराने से कौन सा सदस्य सियासत का संभावित हिस्सा हो सकता हैं?
जयपुर पूर्व राजघराने से दीया कुमारी: जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीयाकुमारी इस बार जयपुर शहर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट के लिए दावेदारी कर रही हैं. 2013 के विधासभा चुनाव में वो बीजेपी के टिकट पर सवाईमाधोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर विधायक बनी थीं.
अलवर पूर्व राजघराने से भंवर जितेन्द्र सिंह: अलवर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य भंवर जितेन्द्र सिंह एक बार फिर अलवर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट के दावेदार हैं. भंवर जितेन्द्र सिंह 2009 में अलवर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर सांसद बने थे.
कोटा पूर्व राजघराने से इज्यराज सिंह: कोटा के पूर्व राजपरिवार के सदस्य इज्यराज सिंह एक बार फिर सांसद के टिकट के दावेदार हैं. हालांकि, इस बार उनकी पार्टी बदल गई है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए इज्यराज सिंह कोटा लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट के दावेदार हैं.
धौलपुर पूर्व राजघराने से दुष्यंत सिंह: धौलपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य दुष्यंत सिंह वर्तमान में बांरा-झालावाड़ लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार सांसद हैं. और चौथी बार फिर बीजेपी के टिकट के दावेदार हैं.
उदयपुर पूर्व राजघराने से लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को भी कांग्रेस राजसमंद लोकसभा सीट से अपना चेहरा बनाकर चुनावी मैदान में उतार सकती है.
जोधपुर पूर्व राजघराने से शिवरंजनी: जोधपुर के पूर्व राजघराने के सदस्य गजसिंह की पुत्री शिवरंजनी को लेकर चर्चाएं हैं कि कांग्रेस उन्हें जोधपुर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बना सकती है.
भींडर के पूर्व राजघराने से रणधीर सिंह भींडर: उदयपुर जिले के भींडर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य रणधीर सिंह भींडर को लेकर चर्चा हैं कि वो भी चित्तौड़ या किसी अन्य सीट से खुद की पार्टी (जनता सेना) से चुनाव लड़ सकते हैं.
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार