बीकानेर से मदनगोपाल मेघवाल: पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे हैं. इन्हें नए चेहरे के तौर पर टिकट मिला है. मेघवाल ने विधानसभा चुनावों में भी दावेदारी जताई थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. मेघवाल का मुकाबला बीजेपी के दिग्गज केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से होगा. मदन मेघवाल मौजूदा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल के रिश्ते में बुआ के बेटे भाई लगते हैं.
भरतपुर से अभिजीत कुमार जाटव: आईआरएस अधिकारी रहे अभिजीत कुमार हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. वे महाराष्ट्र में इनकम टैक्स कमिश्नर रहे हैं. अभिजीत कुमार भरतपुर की रूपबास तहसील के नगला मोहनलाल गांव के निवासी हैं. अभिजीत कुमार ने वर्ष 2013 में वीआरएस लिया था और अबलिंकिंग फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं.