राजस्थान की राजनीति में दिग्गज नेता के रूप में पहचान रखने वाले घनश्याम तिवाड़ी के कांग्रेस का दामन थामने के साथ ही तिवाड़ी की भारत वाहिनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. जयपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय पर बुधवार को भारत वाहिनी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को फिर से बीजेपी में शामिल किया गया. इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेशाध्य़क्ष मदन लाल सैनी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, अरुण चतुर्वेदी समेत बीजेपी के कई आला पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान मदन लाल सैनी ने कहा कि जिनकी राष्ट्रवादी सोच थी वो बीजेपी में आए गए. अगली स्लाइड्स में देखें और अधिक तस्वीरें और पढ़ें, भारत वाहिनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की घर वापसी...
भारत वाहिनी पार्टी में घनश्याम तिवाड़ी प्रदेशाध्यक्ष बने तो विमल अग्रवाल भारत वाहिनी के जयपुर शहर का अध्यक्ष पद सम्भाला था. तिवाड़ी और अग्रवाल ने विधानसभा चुनावी मैदान में भी उतरे थे लेकिन दोनों ही करिश्मा नहीं कर पाए.
लिहाजा तिवाड़ी ने उधर कांग्रेस का हाथ पकड़ा तो इधर तिवाड़ी के साथ लगे कार्यकर्ताओं को बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोठारी, पूर्व अध्यक्ष अशोक परनामी, अरुण चतुर्वेदी और सतीश पूनिया ने वापस बीजेपी में लाने का काम किया.
घनश्याम तिवाड़ी के कांग्रेस में जाने के मामले में सैनी ने कहा कि कौन कहा जाता है? प्रजातंत्र में पार्टियों में आना जाना इच्छा के अनुसार चलता है.
वहीं भारत वाहिनी से आए विमल अग्रवाल ने कहा कि जब तिवाड़ी के कांग्रेस में जाने की बात सामने आई तो बीजेपी की ओर से सम्पर्क किया गया.
अग्रवाल ने कहा कि सैद्धांतिक मुद्दों पर विधानसभा चुनावों में अलग पार्टी बनाई और वो मुद्दे खत्म हो गए और अब जो नुकसान बीजेपी को विधानसभा चुनावों में हुआ उसकी भरपाई लोकसभा चुनावों में की जाएगी. (फाइल फोटो-घनश्याम तिवाड़ी)
Women's day 2021: IPC की वो 6 धाराएं, जो महिलाओं के अधिकारों को पुख्ता बनाती हैं
'जीरो' से लेकर 'तीस मार खां' तक, इन फिल्मों में नहीं चला सलमान खान के कैमियो का जादू
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी