NH 334 B News: राजस्थान से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और हरियाणा (Haryana) का सफर अब आसान होने वाला है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी (NH 334 B) का काम जनवरी 2022 तक पूरा हो जाएगा. यह एनएच (National Highway News) यूपी-हरियाणा सीमा के पास बागपत से शुरू होता है और हरियाणा के रोहना में समाप्त होता है. एनएच -334 B हरियाणा के माध्यम से यूपी से राजस्थान तक बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.
NH 334 b Highway: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नेशनल हाईवे-334B का निर्माण कार्य 93 प्रतिशत तक पूरा हो गया है. हमारा लक्ष्य है की हम इसको अगले तीन महीनों पूरा कर लेंगे. उन्होंने कहा कि इस हाईवे के बनने से बगैर किसी रुकावट के हरियाणा के रास्ते उत्तर प्रदेश से राजस्थान का सफर आसानी से कर सकेंगे. NH बनने के बाद यात्रियों को दिल्ली के भारी ट्रैफिक से निजात मिलेगा और उनका काफी समय भी बचेगा.
National Highway News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हाईवे के निर्माण से हुए प्राकृतिक नुकसान की भरपाई की जाएगी. राज्यसभा में एक लिखित जवाब में गडकरी ने कहा कि जिन हाईवे के निर्माण और विकास कार्य में पेड़ों की कटाई हुई है, सरकार उसके उचित मुआवजा देगी. उन्होंने कहा कि ऐसे विकास कार्यों में यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाता है कि प्रकृति को नुकसान न हो और कम से कम पेड़ काटे जाए.
राजस्थानी लोक गायक मामे खान ने रचा इतिहास, कान्स रेड कार्पेट खोलने वाले पहले लोक कलाकार बने-PHOTOS
Kisan Andolan: चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर सिंघु जैसे हालात, राशन-पानी लेकर डटे किसान
अकूत धन दौलत वाला वो मुस्लिम शासक, जिसने कई मंदिरों को बनाने में की मोटी आर्थिक मदद
मौनी रॉय ने मैटेलिक फ्यूजन साड़ी में दिखाया अपना दिलकश अंदाज, देखकर फैंस बोले- 'गोल्डन गर्ल'