राजस्थान में कांग्रेस के प्रत्याशियों की एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कांग्रेस ने इस लिस्ट का फर्जी बताया है लेकिन तेजी वायरल होती इस लिस्ट को लेकर प्रदेशभर के कांग्रेस समर्थक और टिकटार्थियों में खलबली मच गई है. पांच पेज की इस लिस्ट पर कांग्रेस के जनरल सेक्रेट्री मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर भी हैं और इसमें इस लिस्ट में 109 उम्मीदवारों के नाम हैं. यह पूरी लिस्ट प्रदेश की पॉलिटिकल पार्टियों वाट्सएप ग्रुप्स में चर्चा का विषय बनी हुई है. अगली स्लाइड्स में देखें- पूरी सूची...
बता दें कि रविवार से पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की सूची कभी भी जारी होने की बात कही जा रही है.
मंगलवार रात को प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के घर उम्मीदवारों की पहली सूची पर सहमति बनने की बता भी सामने आई थी.
संगठन महासचिव अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के बीच लंबी बातचीत के बाद कहा गया था कि देर रात सूची जारी हो जाएगी.