कोरोना के बढ़ते संक्रमण (Corona Infection) और वैक्सीन की किल्लत के बीच प्रदेश को वैक्सीन के 4 लाख डोज़ मिल चुके हैं. लेकिन प्रदेश में चल रहे टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive) की रफ्तार के मद्देनज़र इतनी संख्या को नाकाफी बताया जा रहा है. हालांकि केन्द्र सरकार द्वारा सोमवार को उदयपुर में भी 66 हजार 500 डोज़ पहुंचाए जा रहे हैं, लेकिन जो डोज़ रविवार को प्रदेश को मिले हैं, उनकी सप्लाई दूरदराज़ के इलाकों तक अभी भी नहीं हो सकी है इसलिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया आज भी कुछ ज़िलों में प्रभावित रहेगी.
4 लाख डोज़ और सप्लाई : प्रदेश में वैक्सीन का स्टॉक ज़ीरो होने के बाद रविवार को केन्द्र सरकार ने कोविशिल्ड वैक्सीन के 4 लाख डोज़ राजस्थान को भिजवाए. शाम तक मिल सके इन टीकों को राजस्थान के अलग अलग ज़िलों में सप्लाई किए जाने की कवायद की जा रही है. जयपुर के आसपास के ज़िलों में सप्लाई हो भी चुकी है लेकिन फैले हुए प्रदेश के दूरस्थ ज़िलों तक वैक्सीन सोमवार को भिजवाई जा सकेगी.
वैक्सीनेशन होगा प्रभावित : वैक्सीन की सप्लाई न होने के कारण कई ज़िलों में वैक्सीनेशन का काम प्रभावित होने के आसार हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार जोधपुर, बीकानेर, कोटा समेत उन ज़िलों में वैक्सीन के डोज़ पहुंचाए जा रहे हैं, जो प्रदेश की राजधानी जयपुर से दूर हैं. ज़ाहिर है कि इन ज़िलों में टीकों के अभाव के चलते सप्लाई होने तक टीकाकरण सुचारू रूप से नहीं हो सकेगा.
जयपुर को 35 हज़ार डोज़ : राजधानी जयपुर को वैक्सीन के 35 हज़ार डोज़ मिल चुके हैं. इस कारण से यहां वैक्सीनेशन की प्रक्रिया प्रभावित होने की आशंका नहीं है. सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि जयपुर ज़िले को मिले कुल डोज़ में से 21 हज़ार डोज़ जयपुर ग्रामीण इस्तेमाल किए जाएंगे जबकि बाकी 14 हज़ार डोज़ जयपुर शहर में दिए जाएंगे.
PHOTOS: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते-करते हो गया प्यार, दिल टूटा तो...
महाठग सुकेश ने जैकलीन पर जमकर लुटाया प्यार, दिया करोड़ों के गिफ्ट, ये है लिस्ट
डेली यूज के लिए ये 5 कार हैं बेस्ट ऑप्शन, अच्छे माइलेज के साथ कीमत भी है काफी कम
Shraddha Arya: पहले काटा केक फिर पति संग किया लिपलॉक, एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने यूं सेलिब्रेट किया जन्मदिन