राजस्थान में स्कूली पाठ्यक्रम से कांग्रेस की गहलोत सरकार भगवा ब्रांड पाठ्यक्रम को बाहर करने की पूरी तैयारी में है. सरकार इसकी जगह अब जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी को पढ़ाएगी. कांग्रेस सरकार की तैयारी पर बीजेपी उग्र हो रही है. पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने आरोप लगाया है कि मंत्री डोटासरा प्रदेश के मजबूत शिक्षा तंत्र को पलीता लगाने में जुट गये हैं. शिक्षाविदों की कमेटी स्कूली पाठ्यक्रम में मीन मेख (कमियां) निकाल रही है. कांग्रेस की सेकुलर विचारधारा नए पाठयक्रम में खूब फलती फूलती दिखेगी. बीजेपी के पसंदीदा किरदार अब बाहर होंगे और उनकी जगह कांग्रेस राजीव, इंदिरा और नेहरू को पढ़ाएगी. मंत्री गोविंद डोटासरा चुन-चुनकर आरएसएस की विचारधारा से जुड़े विचारों को पाठ्यक्रम से ढूंढ़-ढूंढ़ कर निकलवाने में जुटे हैं. अगली स्लाइड्स में पढ़ें, राजस्थान में सिलेबस पर सियासी संग्राम!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में 6 नाम तय, बाकी 5 जगह के लिए जबरदस्त टक्कर
Border Gavaskar Trophy में 'मैन ऑफ द सीरीज' जीतने वाले 3 प्लेयर्स मचाएंगे तबाही! जानें टॉप पर कौन?
Photos: 'जय कुतिया महारानी मां', देखिए यूपी के इस अनोखे मंदिर की तस्वीरें
Shaheen Afridi Wedding : निकाह के बाद रोमांटिक हुए पाक पेसर….बेगम संग खिंचवाई इंटीमेंट तस्वीरें…आपने देखी क्या?