भैंरू बाबा का लक्खी मेलाः 26 क्विंटल घी, 85 क्विंटल बूरा, JCB की मदद से बन रहा 35000 किलो स्पेशल चूरमा

Rajasthani Bhairu Baba Mela: राजस्थान के जयपुर जिले के कोटपूतली इलाके के कुहाड़ा गांव स्थित भैंरू बाबा के मंदिर में 30 जनवरी को लक्खी मेला आयोजित किया जाएगा. इस धार्मिक आयोजन की तैयारियां जोरों पर है. यहां करीब 350 क्विंटल राजस्थानी चूरमा (Rajasthani Churma) बनाया जा रहा है. खास बात यह है कि 350 क्विंटल चूरमा बनाने के लिए 100 से ज्यादा लोगों की टीम लगी हुई है. थ्रेसर से बाटियों की पिसाई की जा रही है. जेसीबी की सहायता से उसमें घी और चीनी मिलाया जा रहा है. इस मेले में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत कई जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे. यहां आयोजित होने वाला लक्खी मेला अपने आप में एक मिसाल है. रिपोर्ट हीरालाल सैन.

First Published: