राजस्थान पुलिस में मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन डीसीपी पद पर तैनात आईपीएस पूजा अवाना के फेसबुक पोस्ट लोगों के बीच वायरल क्यों हो रहे हैं. युवा आईपीएस पूजा अवाना मूलरूप से नोएडा के अट्टा गांव की रहने वाली हैं और राजस्थान कैडर में उनकी पहली पोस्टिंग पुष्कर में हुई थी. इसके बाद विभिन्न पदों पर रहते हुए इन्होंने जयपुर ट्रैफिक उपायुक्त पर भी सेवाएं दे चुकी हैं. दरअसल उनके लिखे पोस्ट और पुलिस सेवा से यूथ इंसपायर होकर शेयर, लाइक और कमेंट कर रहे हैं. अगली स्लाइड्स में तस्वीरों के साथ पढ़ें, कौन है पूजा अवाना और क्यों वायरल हो रहे हैं उनके फेसबुक पोस्ट...
डीसीपी पूजा ने हाल ही आए 12वीं के नतीजों में सफल रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए कहती हैं कि स्टूडेंट अपनी अपनी ताकत (स्ट्रेंथ) और कमजोरियों (वीकनेस) को पहचाने. अपनी क्षमताओं के अनुसार ही विषय या क्षेत्र का चयन करें और फिर लक्ष्य तय कर उसे पाने के लिए जुट जाएं. ये क्षेत्र या आपका लक्ष्य कोई भी हो सकता है जैसे, स्पोर्ट्स, कल्चरल, डिफेंस, पुलिस सेवा या एकेडमिक्स. आपका अपने लक्ष्य या सपने के प्रति पैशन होना जरूरी है. हां, पढ़ाई के साथ-साथ अपनी हॉबीज को भी समय दें.
HBD: इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ भोजपुरी फिल्मों में आई हैं Yamini Singh, पहली ही मूवी से लोगों को बनाया दीवाना
बेबी शॉवर में देखते ही बनती है Pranitha Subhash की एलिगेंट ज्वैलरी, पारंपरिक लुक में कयामत ढाते दिखीं एक्ट्रेस
Charmy Kaur Birthday: 40 से ज्यादा फिल्मों में दिख चुकीं है 35 साल की चार्मी, फिर छोड़ दी एक्टिंग और करने...
पार्टी में दिखना है सबसे अलग, तो कियारा आडवाणी के न्यू लुक से लें इंस्पिरेशन, यहां देखें फोटोज़