Seema Jakhar News: तस्करों के साथ साठगांठ के आरोप में बर्खास्त की गई एसएचओ सीमा जाखड़ (seema jakhar instagram) तक रिश्वत के 10 लाख रुपये पहुंचाने वाले दलाल हेमाराम विश्नोई (Hemaram Vishnoi) को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें कहा जा रहा है कि आरोपी पुलिसकर्मी तस्कर को भगाते दिख रहे हैं. बताया जाता है कि हेमाराम ने ही बरलूट की तत्कालीन थानाप्रभारी सीमा जाखड़ और तस्कर के बीच हुई डील की राशि को पुलिस टीम तक पहुंचाया था. सीमा अब शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. सीमा खुद को लेडी सिंघम बताती थी. विवादों से पुराना नाता रहा है.
पुलिस की नजरों में फरार चल रही सीमा जाखड़ ने दो दिन पहले ही शादी की है. सीमा की शादी 28 नवंबर को सुखराम कालीराणा (sukhram kalirana) के साथ जोधपुर में हुई. शादी के वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहे हैं. वर्ष 2013 बैच की सब इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ अपनी नियुक्ति के बाद रुपयों के लेनदेन को लेकर कई बार विवादों में रहीं.
सीमा जाखड़ अपनी ड्यूटी के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रही. ड्यूटी से बर्खास्त किए जाने के बाद सीमा जाखड़ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपना पक्ष भी रखा था. सीमा जाखड़ ने अपनी पोस्ट में लिखा, “विभाग के नैसर्गिक न्याय के विरुद्ध मेरा पक्ष सुने बिना ही एकतरफा फैसला कर दोषी ठहरा दिया. मेरी अपील पर भी जांच अधिकारी नहीं बदला गया. मैंने आज तक किसी अपराधिक तत्व से संपर्क रखा हो तो विभाग मेरे फोन की एफएसएल जांच करवा सकता है. जातिगत द्वेष भाव के आधार पर मेरा पक्ष जाने बिना ही जांच अधिकारी द्वारा एकपक्षीय कार्रवाही थोप दी गई. अब न्यायालय ही एकमात्र ही उम्मीद है. धन्यवाद पुलिस विभाग.”
सीमा जाखड़ ने खुद को लेडी सिंघम का टाइटल दिया था. सीमा जाखड़ का विवादों से पुराना नाता रहा है. साल 2013 में राजस्थान पुलिस में बतौर सब इस्पेक्टर सीमा सेलेक्ट हुई थी. कई बार विवादों में नाम आने के बाद भी कार्रवाई से बचती रही.
सीमा जाखड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने वर्दी के साथ भी अपने फोटो शेयर की है. सीमा जाखड़ के इंस्टाग्राम पर 50 हजार के करीब फॉलोवर हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट खंगालने पर पता चलता है कि एक पोस्ट 17 नवंबर को भी डाली गई है जिसमें सीसीटीवी फुटेज जनता और मीडिया के सामने लाने की अपील की गई है.
पुलिस सेवा से बर्खास्त किए जाने के बाद सिरोही पुलिस को सीमा जाखड़ की तलाश है. सिरोही के स्वरूपगंज थाना अधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सभी आरोपी अभी फरार हैं. एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव का कहना है कि फिलहाल इस मामले में वे कोई टिप्पणी करना नहीं चाहते. मामले की तफ्तीश जारी है. सीमा के पति सुखराम कालीराणा जोधपुर के एक कोचिंग संस्थान में टीचर हैं.