दिल्ली-अहमदबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट राजस्थान के लिये काफी अहम है. इसकी बड़ी वजह है 875 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक का दो तिहाई हिस्सा यानी 657 किलोमीटर राजस्थान से गुजरेगा. 5 नदियों के ऊपर निकलने वाले इस ट्रैक पर राजस्थान में कुल 9 स्टेशन बनाये जायेंगे. ये 9 स्टेशन राजस्थान के अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ समेत उदयपुर और डूंगरपुर जिले में बनाये जायेंगे. राजस्थान में अब जल्द ही बुलेट ट्रेन की शुरुआत होने वाली है. दिल्ली से अहमदाबाद तक चलने वाली इस ट्रेन की रफ्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. प्रोजेक्ट को शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही डीपीआर तैयार की जाएगी. बुलेट ट्रेन का सर्वाधिक फायदा राजस्थान को होगा.
दिल्ली-अलवर के बीच भी रैपिड रेल कॉरिडोर के लिए 165 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर कुल 16 स्टेशन बनेंगे. 83 किमी हिस्सा हरियाणा, 22 किमी दिल्ली में और 2 किमी ट्रैक का निर्माण राजस्थान में किया जाएगा. रेल कॉरिडोर का 70.5 किमी हिस्सा एलिवेटेड होगा जबकि 36 किमी हिस्सा अंडरग्राउंड होगा. इस प्रोजेक्ट के बन जाने पर दिल्ली-अलवर का सफर महज 70 मिनट में पूरा हो सकेगा. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से अंतिम मंजूरी का अभी भी इंतजार है.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस के अलावा, एक और एक्सप्रेसवे पर राजस्थान में तेजी से काम जारी है, वह है अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे. यह एक्सप्रेसवे गंगानगर, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर जिलों से गुजर रहा है. 1224 किमी लंबे इस इकोनोमिक कॉरिडोर का सबसे बड़ा हिस्सा 636 किमी राजस्थान से गुजर रहा है. यह एक्सप्रेसवे अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे पंजाब, हरियाणा, गुजरात को कनेक्ट करेगा. इतना ही नहीं जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख से निर्यात में फायदा भी मिलेगा. यह देश का दूसरा सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे है, जिस पर इंटरचेंज या वे साइट के पास हेलिपैड बनाए जाने हैं. यह एक्सप्रेसवे देश के 7 राज्य, 3 बड़ी रिफाइनरी और 3 पोर्ट को जोड़ेगा..
नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे और जामनगर-अमृतसर इकॉनोमिक कॉरिडोर को आपस में जोड़ने की भी योजना बनाई है. यह योजना परवान चढ़ी तो बाड़मेर से दौसा तक कई जिलों के लाखों लोगों को इन प्रोजेक्ट्स का फायदा होगा. एक नया हाईवे बनाया जाएगा जो बाड़मेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, टोंक, दौसा व जयपुर से होकर गुजरेगा. इतना ही नहीं, इस हाईवे के बन जाने पर जयपुर से जोधपुर के बीच का सफर साढ़े चार घंटे में ही तय हो सकेगा.
कनिका कपूर ने गौतम के साथ शादी पर लिखा दिल छू लेने वाला नोट, बोलीं- 'परियों की कहानियां सच हो सकती हैं'
उर्फी जावेद ने अब कांच के टुकड़ों से बनी ड्रेस से लोगों को किया हैरान, देखें उनकी लेटेस्ट PICS
केजरीवाल संग केसीआर पहुंचे दिल्ली के सरकारी स्कूल, तस्वीरों में देखें बच्चों से रूबरू हुए KCR
दिव्या खोसला कुमार का ग्लैमरस लुक वायरल, फैंस ने भी जमकर की तारीफ, देखें लेटेस्ट PICS