भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के दौरान राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में सीमा पार से आए ड्रोन विमान खासे चर्चा में हैं. एक दिन पहले यानी 4 मार्च 2019 को ही भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान सुखोई ने ऐसे एक ड्रोन को मार गिराया है. अकेले राजस्थान में एक हजार किलोमीटर से अधिक लंबा भारत-पाकिस्तान बॉर्डर इलाका है और यहां अक्सर ड्रोन या टोही विमान या यूएवी से दुश्मन देश की घुसपैठ की आशंका बनी रहती है. यहां हम बता रहे हैं कि पाकिस्तानी भी इनका इस्तेमाल कर चार तरीकों(drone) से घुसपैठक की कोशिश कर सकता है. मानव रहित विमान (Unmanned Aerial Vehicle) या ड्रोन एक ऐसा विमान होता है जिसे सैन्य अभियानों में दुश्मन इलाके की टोह लेने लिए इस्तेमाल किया जाता है. युद्ध जैसे हालात में जरूरत पड़ने पर इन विमानों को उपयोग दुश्मन पर आक्रमण करने के लिए भी किया जा सकता है. अगली स्लाइड्स में पढ़ें, ड्रोन के विभिन्न इस्तेमाल और यूएवी के प्रकार...
ड्रोन का उपयोग महज टोह लेने या आक्रमण करने तक ही सीमित नहीं है. जमीन और समुद्र के ऊपर उड़ते हुए वैज्ञानिक अध्ययन, मौसम अनुमान और सर्वेक्षण करने में भी ड्रोन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इन मानव रहित विमानों में किसी पायलट की जरूरत नहीं होती और इन्हें रिमोट कंट्रोल के जरिए ही उड़ाया जाता है. यही वजह है कि इनका इस्तेमाल एक टोही विमान के रूप सर्वाधिक किया जाता है. इन विमानों को ड्रोन विमान भी कहा जाता है. बता दें कि ड्रोन अंग्रेजी का एक शब्द है और इसका अर्थ नर मधुमक्खी होता है.
फिक्स्ड विंग हाईब्रिड वीटीओएल: ड्रोन के इस वर्जन में फिक्स्ड विंग वाले मॉडल (लंबी उड़ान यानी हायर फ्लाइंग टाइम) के साथ मल्टी रोटर मॉडल (स्थिर और वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग यानी हेलीकॉप्टर की तरह) दोनों की खूबियां होती हैं. ये हवा में एक जगह मंडरा सकता है, बिना रनवे के टेक-ऑफ और लैंडिंग (VTOL) कर सकता है. इनमें फिक्स्ड-विंग एयरक्राफ्ट के साथ-साथ हेलिकॉप्टर की क्षमताएं होती है. इन ड्रोन का इस्तेमाल सैन्य अभियानों में अधिक होता है. इसी वीटीओएल पर आधारित कई आधुनिक विमान आज विश्व की महाशक्तियों की सैन्य ताकत का हिस्सा बन चुके हैं.
अनन्या पांडे से सीखें कैसे ली जाती हैं 'मिरर सेल्फी', PHOTOS में दिखाईं अपनी खूबसूरत अदाएं
करीना कपूर खान सहित इन सेलेब्स की शानदार ड्रेस पर टिकीं लोगों की नजरें- देखें PHOTOS
अमरोहा में हजारों छात्रों ने मानव श्रंखला से बनाया 'भारत' का नक्शा, देखें मनमोहक तस्वीरें
बेंगलुरु का स्ट्रीट फूड चखते नजर आए विदेश मंत्री जयशंकर, पहले नहीं देखा होगा उनका ऐसा अंदाज