29 Oct 1961 को मध्यप्रदेश के रतलाम में जन्मी किरण माहेश्वरी राजस्थान की एक प्रमुख राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता थीं. उन्होंने बॉम्बे विश्वविद्यालय, केटरिंग कॉलेज, दादर, मुंबई और आईआईसीटी-उदयपुर से अपनी शिक्षा पूरी की. (Photo Credit - Facebook- @kiranmaheshwari.bjp · Politician)
किरण माहेश्वरी पहली बार राजनीतिक क्षेत्र में उस समय नजर आई जब उन्होंने विश्व हिंदू परिषद की गंगाजल यात्रा में भाग लिया. उस सयम वे सिर्फ 24 साल की थीं. 1989 में राम जन्मभूमि मुद्दे में माहेश्वरी ने खुद को महिला जागृति के क्षेत्र में कोणार्कोली में स्थापित किया और व्यवस्थित प्रचार की अहम जिम्मेदारी संभाली. (File Photo)
उन्होंने 1992 में अयोध्या कार सेवा और 1993 में दिल्ली रैली से राजनीति में अपनी प्रतिबद्धता दिखायी. उसके बाद वे 1994 में उदयपुर नगर परिषद की सभापति चुनी गई. उसी वर्ष उन्होंने महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के उत्थान के लिए महिला सहकारी बैंक की स्थापना की और यह बैंक महिला मुक्ति का अग्रणी संगठन बना. (Photo Credit - Facebook- @kiranmaheshwari.bjp · Politician)
किरण माहेश्वरी ने 2004 में मेवाड़ में कांग्रेस की दिग्गज नेता गिरिजा व्यास को हराकर उदयपुर-राजसमंद निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव जीता. सांसद के रूप में 4 साल तक सेवा करने के बाद उन्होंने राजसमंद विधानसभा विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया. उसके बाद वे राजसंमद से राजस्थान विधानसभा के लिए चुनी गईं. 2013 में वे फिर से राजसमंद से विधायक चुनी गईं और वसुंधरा राजे सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री बनीं. (Photo Credit - Facebook- @kiranmaheshwari.bjp · Politician)
माहेश्वरी राजनीति के अलावा वे सामाजिक कार्यों में भी पूरी सहभागिता रखती थीं. उन्होंने विभिन्न सामाजिक कार्यों में अहम भूमिका निभाई. किरण माहेश्वरी अखिल भारतीय महेश्वरी महासभा, भारत विकास परिषद, मृगेंद्र भारती, वैश्य महासम्मेलन, इंडियन लायंस परिसंघ और सावरकर स्मृति जैसे कई संगठनों में सक्रिय रहीं. उनके एक बेटा और एक बेटी हैं. (Photo Credit - Facebook- @kiranmaheshwari.bjp · Politician)
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा