Ajmer-Jaipur-Delhi Vande Bharat Train: राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हो गया है. बीते मंगलवार की रात को यह ट्रेन जयपुर जंक्शन पहुंची. भारतीय रेल की अत्याधुनिक ट्रेन वंदे भारत के जयपुर जंक्शन पहुंचने पर वहां मौजूद लोगों और रेलवे स्टाफ की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. वंदे भारत ट्रेन का जयपुर में पांच मिनट का स्टॉपेज था, जिसके बाद ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो गई. वंदे भारत ट्रेन के जयपुर जंक्शन पर पहुंचने के बाद उसके वीडियो बनाने और उसके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ मच गई. आमजन के साथ वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी ट्रेन के साथ सेल्फी ली.
दरअसल जल्द ही अजमेर से दिल्ली वाया जयपुर वंदे भारत ट्रेन शुरू होने वाली है. यह ट्रेन पिछले दिनों अजमेर पहुंची थी. वहां उसे पूरी तरह से तैयार किया गया है. उसके बाद मंगलवार से उसका ट्रायल शुरू हुआ है. ट्रायल के तहत वंदे भारत ट्रेन मंगलवार रात आठ बजे अजमेर से रवाना हुई थी. उसके बाद रात करीब पौने दस बजे जयपुर पहुंची. यह ट्रायल बुधवार और गुरुवार को भी चलेगा.
जयपुर में इस ट्रेन ने पांच मिनट का ठहराव किया और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो गई. वंदे भारत ट्रेन जैसे ही जयपुर जंक्शन पर पहुंची तो उसे देखने वालों की भीड़ लग गई. लोग ट्रेन को देखकर उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके. लोग वंदे भारत ट्रेन के फीचर्स के बारे में जानकारी लेने के लिए उत्सुक दिखे. लोगों की सबसे ज्यादा उत्सुकता वंदे भारत ट्रेन की स्पीड को लेकर थी.
अजमेर-जयपुर-दिल्ली मार्ग पर चलने वाली इस वंदे भारत का ट्रायल तीन दिन चलेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि 31 मार्च या फिर अप्रेल के पहले सप्ताह में यह ट्रेन नियमित रूप से चलने लगेगी. उसके बाद जयपुर से दिल्ली का सफर महज तीन घंटे का रह जाएगा. यह ट्रेन शुरुआती चरण में पूरी स्पीड में नहीं चलेगी. लिहाजा उस दौरान जयपुर से दिल्ली के बीच का सफर चार घंटों में पूरा होगा.
जयपुर से दिल्ली के बीच इस ट्रेन का ठहराव अलवर और गुरुग्राम में भी होगा. उत्तर पश्चिम रेलवे की यह पहली वंदे भारत ट्रेन है. लिहाजा NWR स्टाफ भी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. ट्रेन के संचालन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसका संभावित शेड्यूल और किराया भी सामने आ गया है. राजस्थान के लोग वंदे भारत ट्रेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसका किराया शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से अधिक होगा लेकिन खाना उसी दर पर मिलेगा.
अजमेर से दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का किराया शताब्दी से 30 से 40 प्रतिशत ज्यादा हो सकता है. जयपुर से दिल्ली तक का संभावित किराया 1500 रुपये के करीब होना बताया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कराया जाएगा. शुरुआती दौर में यह ट्रेन जयपुर से दिल्ली का सफर 4 घंटे में पूरा करेगी. बाद में धीरे-धीरे इसके समय में कमी लाई जाएगी.