जैसलमेर. सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीते हैं. वहीं, वे असल जिंदगी में भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. ऐसा ही कुछ आज जैसलमेर में देखने को मिला, जहां अक्षय कुमार ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के हीरो भैरू सिंह से मुलाकात की. इस दौरान अभनेता ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. ऐसा देखकर आसपास खड़े लोगों के दिल खुशी से झूम उठे और अक्षय कुमार के प्रति उनके दिल में मोहब्बत और भी बढ़ गई.
दरअसल, आर्मी एरिया में आयोजित सेना के कार्यक्रम में पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने आज लोगों के दिल जीत लिए. उन्होंने एक ऐसा काम किया जिसको देखकर सेना के अधिकारियों और जवानों के दिल भर आए. खिलाड़ी कुमार नाम से मशहूर अक्षय कुमार 1971 के भारत पाक युद्ध के असली हीरो से जब मिले तो खुद को उनके पैर छूने से रोक नहीं पाए.
बॉर्डर फिल्म में जो किरदार सुनील शेट्टी ने निभाया था, उसी भारत-पाक युद्ध 1971 की असली हीरो भैरू सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. ऐसा देखकर आसपास खड़े लोगों के दिलों पर अक्षय कुमार ने गहरी जगह बना ली. वहीं, पास में खड़ी अभिनेत्री कृति सेनन भी ये देखकर भाव विह्वल हो गई.
वीर सूरमाओं की धरा शेरगढ़ के सोलंकियातला गांव में जन्मे भैरोंसिंह राठौड़ 1971 में जैसलमेर स्थित बीएसएफ की लोंगेवाला पोस्ट पर 14 बटालियन में तैनात थे. जहां पर भैरोंसिंह ने अपने असाधारण शौर्य व वीरता का परिचय देते हुए पाक सैनिकों के दांत खट्टे किए थे.
भारत-पाक सीमा पर लोंगेवाला पोस्ट पर उन्होंने मेजर कुलदीप सिंह की 120 सैनिकों की कंपनी के साथ डटकर सामना करते हुए पाक के टैंक ध्वस्त करते हुए दुश्मन सैनिकों को मार गिराया था. शेरगढ़ के सूरमा भैरोसिंह ने एमएफजी से करीब 30 पाकिस्तानी दुश्मनों को ढेर किया था.
शौर्य वीर भैरों सिंह की वीरता व पराक्रम के चलते सन 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर फिल्म में सुनील शेट्टी ने राठौड़ का रोल अदा किया था. फिल्म में भैरोंसिंह को शहीद बताया गया था, लेकिन असल जिंदगी में फिल्म के रियल हीरो भैरोंसिंह आज भी पूरे जज्बे के साथ स्वस्थ हैं.
कैसा है जादू की छड़ी लिये ट्रंप का गोल्डन स्टैचू, जिसके लिए फैन्स हुए क्रेज़ी
जब घायल बच्ची को देख केंद्रीय मंत्री ने रुकवाया काफिला, मदद की
PICS: रवि दुबे और सरगुन मेहता का ऐसा है आलीशान घर, मुंबई की शाम का दिखता है अद्भुत नजारा
Vastu Tips: कर्ज से मिलेगा छुटकारा और आएगा धन, घर में करें ये जरूरी बदलाव