जैसलमेर में इंटरनेशनल बाइक राइडर असबाक मोन के हाई प्रोफाइल मर्डर की कहानी किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी सुमेरा ने ही लिखी थी. असबाक के छोटे भाई अरशद ने इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उनका कहना है कि उसका परिवार केरल का रहने वाला है पिता की मौत के बाद असबाक ने बेंगलुरु की एक आईटी कंपनी में जॉब शुरू किया. यहां उसकी मुलाकात सुमेरा परवेज नामक लड़की से हुई. दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी और प्यार हो गया. जुलाई 2012 में दोनों ने शादी कर ली. कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि सुमेरा उससे उम्र में बड़ी है और तलाकशुदा है.
असबाक के छोटे भाई अरशद ने दावा किया है कि उसकी पत्नी सुमेरा ने शादी के बाद प्रेगनेंट होने पर फिगर खराब न हो इस वजह से अबॉर्शन कराने की ठान ली थी. लेकिन पति द्वारा समझाने पर उसने 2013 में बच्ची को जन्म तो दे दिया लेकिन फिगर की चिंता अभी तक उसके दिमाग से नहीं निकली थी. उसने बच्ची को दूध पिलाने में आनाकानी जारी रखी. तब पति-पत्नी में दूरियां बढ़ने लगी और उसने अपने ही पति को मारने की साजिश रच दी.
असबक के छोटे भाई अरसद बताते हैं कि असबाक सुमेरा से शादी करने के बाद सऊदी अरब में जॉब करने पत्नी के साथ चला गया. फिर एक दिन अचानक असबाक का फोन आया है. उसने कहा वह काफी परेशान है. उसने शादी करके बहुत बड़ी गलती कर दी है. असबाक को अपनी पत्नी पर पहले ही शक था, लेकिन वह बेटी और रिश्ते को संभालने के लिए भारत आ गया. यहां आकर उसने बुलेट बाइक पर इंडिया टूर का प्लान बनाया. सुमेरा को लेकर बेंगलुरु से लेह लद्दाख तक यात्रा भी की. मगर लाख कोशिश के बाद भी सुमेरा के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया. असबाक ने पता लगाया कि सुमेरा का कोई पुराना नीरज नाम का कोई आशिक भी है.
अरसद बताते हैं कि अगस्त 2018 में बाइकर रैली इंडिया बाजा में शामिल होने के लिए असबाक जैसलमेर आया. उसके ग्रुप के दोस्त संजय, विश्वास और साबिक भी इसमें शामिल हुए. इस दौरान उसकी मौत हो गई. सुमेरा ने भी असबाक की मोत को एक बाइक एक्सीडेंट में भूख-प्यास से होना हमे बताया था. जैसलमेर में अपने चाचा और मां के साथ मिलकर असबाक को दफन भी करवा दिया ताकि उसकी मौत का राज कभी न खुले.
तत्कालीन एसपी डॉ. अजय सिंह ने जुलाई 2020 में केस को री-ओपन किया था. घटना के 3 साल बाद साल 2021 में पुलिस ने वारदात का खुलासा कर मृतक के दो दोस्तों संजय कुमार और विश्वास एसडी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि उन्होंने सुनसान इलाके में ले जाकर असबाक के गर्दन पर पीछे से वार किया जिससे उसकी हड्डी टूट गई. ये ऐसी हत्या थी जिसमें न खून निकला था और न कोई गंभीर चोट थी. पूछताछ में संजय और विश्वास ने पुलिस बताया था कि असबाक मोन की हत्या की सुपारी उसकी पत्नी सुमेरा ने ही दी थी. पुलिस ने बताया कि सुमेरा का शादी के बाद भी नीरज से अफेयर था. दोनों प्रेमी-प्रेमिका मिलकर असबाक मोन की प्रॉपर्टी हड़पना चाहते थे. पुलिस ने सुमेरा को आखिरकार हत्या के 4 साल बाद 13 मई 2022 को अरेस्ट कर लिया.
PHOTOS : महाकाल की बढ़ गई इनकम, भक्तों की आमद से एक साल में दोगुना हुआ चढ़ावा, 2022 में 46.51 करोड़ का दान
7 काले फलों में छिपा है अच्छी सेहत का राज़, शुगर घटाकर कोलेस्ट्रॉल की कर देंगे छुट्टी, फायदे कर देंगे हैरान
Budget 2023: 10 पॉइंट्स में जानें पूरा बजट, किन घोषणाओं से आप पर होगा सीधा असर
'मैं तुम्हें बिकिनी में देखना चाहता हूं...', जब डायरेक्टर ने पूछा सवाल, तो एक्ट्रेस ने तुरंत लिया बड़ा एक्शन