बॉलीवुड स्टार कियारा आडवानी यहां दो दिन बाद 6 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी. शादी के लिए इस जोड़े ने जगह चुनी है राजस्थान के सुनहरे रेतीले धोरों में बसे जैसलमेर के किलेनुमा होटल सूर्यगढ़ पैलेस को. यह होटल यादगार शादियों के लिए देशभर में फेमस हो चुका है. यहां की राजसी शानो-शौकत सेलेब्रिटी को खींच लाती है.
राजस्थान की मेहमाननवाजी और शाही पहनावे का बड़े से बड़े बिजनसमैन से लेकर बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड तक के सितारें कायल हैं. राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर अपने आप में अद्भुत है. जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर और सवाईमाधोपुर कई बड़ी हस्तियों की खुशियों के समारोह पर चार चांद लगा चुके हैं. बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी हस्ती हो या फिर देश दुनिया का बड़े से बड़ा बिजनेसमैन. हर किसी की इच्छा होती है कि वह अपना यादगार समारोह राजस्थान में करे.
मुंबई राजस्थान से सैंकड़ों किलोमीटर दूर है. बालीवुड के इस कपल ने देश की टॉप 10 होटल में शामिल इस जगह को शायद इसिलए चुना है कि वे अपनी लाइफ का सबसे हसीन पल यहां बिता सकें. यह स्टार कपल जैसलमेर के रेतीले धोरों के बीच सूर्यगढ़ होटल में 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेगा. जैसलमेर का सूर्यगढ़ होटल शहर से करीब 16 किमी दूर सम रोड पर स्थित है.
होटल को जयपुर निवासी एक व्यवसायी ने दिसंबर 2010 में बनाया था. करीब 65 एकड़ के एरिया में फैला ये होटल जैसलमेर के पीले पत्थरों से बना है. ये डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए दुनियाभर में मशहूर है. आपको शादी के लिए गेस्ट रूम के साथ स्विमिंग पूल और 65 एकड़ में फैले शानदार गार्डन में शादी के सारे फंक्शन करने के लिए उम्दा लोकेशन मिल जाती है.
होटल में शादी के फंक्शन के लिए अलग-अलग गार्डन बने हुए हैं. होटल का इंटीरियर और लोकेशन मेहमानों को काफी पसंद आते हैं. इस कारण ही कियारा और सिद्धार्थ ने सूर्यगढ़ को शादी के लिए चुना है. यहां बावड़ी होटल के नाम से एक जगह है. ये जगह स्पेशली शादी के फेरों के लिए बनाई गई है. मंडप के चारों ओर चार पिलर लगाए गए हैं. इस मंडप में ही कियारा-सिद्धार्थ फेरे लेंगे.
होटल के 2 बड़े गार्डन लेक साइड पर स्थित हैं. वहां पर एक हजार से ज्यादा मेहमान आ सकते हैं. कियारा को यहां मेंहदी लगाई जाएगी. होटल के सबसे बड़े कोर्ट यार्ड संगीत, हल्दी और मेंहदी के लिए बेस्ट प्लेस हैं. चारों तरफ पीले पत्थरों से बनी नक्काशीदार जालियों के साथ ऊंची बिल्डिंग में लंबे पर्दे लगाकर इसे खूबसूरत बनाया जाता है. यहां डिनर का प्रति व्यक्ति 15 हजार रुपए चार्ज किया जाता है. स्टार के कपल के शादी के फंक्शन भी यहां अलग अलग जगह पर होंगे.
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा