जैसलमेर के एक बार फिर सोनार फोर्ट में शुक्रवार को एक बार फिर राजशाही एक नया रंग देखने को मिला. जैसलमेर राजघराने के 44वें महारावल चैतन्यराज सिंह के राजतिलक हुआ. शादी समारोह के लिए सोनार फोर्ट को दुल्हन की तरह सजाया गया था. (ANI)
25 साल के चैतन्यराज सिंह को महारावल के सिंहासन पर बैठाया गया. आयोजन में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी. रोकने के लिए सोनार फोर्ट का मुख्य द्वार तक बंद करना पड़ गया.
नए महारावल चैतन्यराज सिंह के राजतिलक की तैयारियां कई दिनों से जैसलमेर में की जा रही थी. राजतिलक के लिए शुक्रवार को चैतन्यराज सिंह को अपने निवास जवाहिर पैलेस से फोर्ट पहुंचे. चैतन्यराज पर पूरे रास्ते लोगों ने फूलों की बारिश की और उनका स्वागत किया. (ANI)
चैतन्यराज सिंह के गद्दी पर बैठते ही पूरा सोनार फोर्ट जयकारों से गूंज उठा. गोपा परिवार की तरफ से उनका तिलक कर विधिवत रूप से महारावल घोषित किया गया. (ANI)
PHOTOS : इंदौर का जीरो वेस्ट वार्ड देखकर उत्तराखंड की टीम बोली- वाह!! क्या बात है
अहान शेट्टी बिलकुल अपने पापा सुनील शेट्टी की तरह ही हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं PICS
सॉन्ग 'नदियों पार' के बाद, अब धमाल मचा रही जाह्नवी कपूर की PICS पर भी डालिए नजर
PHOTOS: इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं Aditi Rao की ये फोटोज, फैशन मैगजीन के कवर पेज पर आईं नजर