कानीवाड़ा हनुमान मंदिर: यहां दलित पुजारी करवाते हैं पूजा, बिना छत के रहते हैं भगवान, जानें वजह

Kaniwada Hanuman Mandir Jalore: राजस्थान के मंदिर दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. यहां कुछ ऐसे मंदिर भी हैं जो अपने आप में अनूठे हैं. ऐसा ही एक मंदिर है जोधपुर संभाग के जालोर जिले का कानीवाड़ा हनुमान मंदिर. यहां पुजारी दलित समाज (Dalit Priest) से हैं. हनुमानजी के इस भव्य प्राचीन मंदिर में छत नहीं है. किवदंती है कि यहां हनुमानजी की मूर्ति स्थापित नहीं की गई बल्कि वह प्रकट हुई थी. पढ़ें क्या और क्या खासियत है इस मंदिर की.

First Published: