राजस्थान के राजसमंद के ऋषभ और जोधपुर की साक्षी की हाइट बचपन से ही ज्यादा नहीं बढ़ी. दोनों का कद चार-चार फीट से कम है. हाइट कम होने के कारण इनका जीवन सामान्य लोगों से थोड़ा अलग रहा है. जाहिर है ऐसे में शादी की उम्र होने पर लड़के को लड़की और लड़की को लड़का मिलने में दिक्कत होने लगी. लेकिन, कहते हैं कि जोड़ियां पहले से ही तय होती हैं. कुछ ऐसा ही ऋषभ और साक्षी के साथ हुआ.
इस शादी के लिए एक रिश्तेदार ने पहल की. रिश्तेदार ने दोनों ही परिवारों के बीच सेतु की भूमिका निभाई. लड़का और लड़की दोनों को एक दूसरे को इंस्टाग्राम दिखाया गया. फिर बात आगे बढ़ाई गई. चूंकि दोनों का कद समान था इसलिए ज्यादा परेशानी नहीं आई और बात जल्द ही बन गई. बीते वर्ष 14 अप्रैल को दोनों की सगाई कर दी गई. मजे की बात यह है कि सगाई के साथ ही दोनों ने अपना इंस्टाग्राम पेज बनाया. दोनों ने उस पर अपने से जुड़े सभी वीडियो पोस्ट किए.
इस कपल के पेज पर जमकर लाइक और कमेंट आने लगे. सगाई से लेकर शादी तक ऋषभ और साक्षी ने अपनी हर स्टोरी को आमजन के साथ शेयर किया. उसके बाद अब 26 जनवरी को दोनों की शादी हुई. इस शादी में दूल्हा और दुल्हन पक्ष की तरफ से करीब 900 मेहमानों ने शिरकत की. मेहमानों ने इस अनोखे नवदंपति को दिल खोलकर आशीर्वाद दिया.
ऋषभ अभी पढ़ाई कर रहे हैं. इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहे हैं. ऋषभ के पिता का राजसमंद में ही मार्बल का बड़ा व्यापार है. वहीं साक्षी बच्चों की ट्यूशन लेती हैं. जानकारी के अनुसार ऋषभ के परिवार ने साक्षी को सबसे पहले इंस्टाग्राम पर ही देखा था. उन्होंने उसी समय साक्षी को पसंद कर लिया और दोनों की शादी का मन बना लिया था.
साक्षी और ऋषभ ने अपनी सगाई बाद मिनी इनफ्लुएंसर नाम से इंस्टाग्राम पर पेज बनाया था. बताते हैं दोनों का कद काफी कम है इसलिए ही उन्होंने अपने पेज का नाम 'मिनी इन्फ्लुएंसर' रखा. लेकिन उनका यह पेज काफी जल्दी फेमस हो गया. दोनों ने अपनी सगाई से लेकर शादी तक के खास पलों के वीडियो बनाकर इनको पोस्ट किए. दोनों के इन यादगार पलों पर लोगों ने भी खूब बधाइयां देकर उनकी हौसला अफजाई की.
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा