Amazing Couple: इंस्टाग्राम पर मुंह दिखाई, फिर चटपट सगाई; अब शादी के बंधन में बंधा यह अनोखा कपल

Amazing Wedding: राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर, जयपुर, जैसलमेर और सवाई माधोपुर डिस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding) सिटी के रूप में देशभर में छाए हुए हैं. लेकिन, हाल ही में ही जोधपुर में हुई एक शादी इन दिनों सोशल मीडिया में खासा चर्चा का विषय बनी हुई है. इस शादी की फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं. यह शादी इसलिए अनोखी है क्योंकि इसमें दूल्हा और दुल्हन की हाइट काफी कम हैं. दोनों का कद करीब-करीब समान 3 फीट 8 इंच तक का है. इन दूल्हा और दुल्हन को सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां और आशीर्वाद मिल रहा है. (टेक्‍स्‍ट एवं फोटो: रंजन दवे) 

First Published: