कसूरी मेथी: नागौर के एकाधिकारी को पछाड़ने में जुटा जोधपुर, प्रति बीघा 1 लाख की कमाई कर रहे किसान

Nagaur Kasuri methi. खाने का जायका बढ़ाने वाली नागौर की कसूरी मेथी देशभर में प्रसिद्ध है. देशभर में दो वर्ष पहले एक मात्र नागौर में ही इस फेमस कसूरी मेथी की फसल ली जाती थी. खाने को लाजवाब बनाने वाली कसूरी मेथी में राजस्थान के नागौर जिले का ही वर्चस्व था. लेकिन अब नागौर इस एकाधिकार को तोड़ने के लिए जोधपुर (Jodhpur) के किसानों ने कमर कस ली है.

First Published: