उपचुनाव और विधानसभा चुनावों में लगभग सटीक भविष्यवाणी करने वाला और एशिया का सबसे बड़ा सट्टा बाजार कहलाने वाला फलौदी सट्टा बाजार के आकलन को एक बार फिर चुनावी नतीजों की भविष्यवाणी कहा जा रहा है. फलौदी सट्टा बाजार में मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 260 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. फलौदी सट्टा बाजार एक्सपर्ट की माने तो पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना के बालाकोट में एयर स्ट्राइक से मतदाताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्थित मजबूत हुई है. इसके चलते सट्टा बाजार ने केंद्र में अगली सरकार के लिए एनडीए पर बाजी लगाई है. अगली स्लाइड्स में पढ़ें, क्या है राजस्थान और अन्य राज्यों पर सट्टा बाजार का दांव?
उपचुनाव के नतीजों के ठीक पहले फलौदी सट्टा बाजार ने राजस्थान की तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत के संकेत दे दिए थे जो सच साबित हुए. बता दें कि इस चुनाव के सट्टा बाजार भाव अभी सामने नहीं आए है लेकिन पिछली बार उपचुनाव में कांग्रेस के जहां 35 पैसे भाव चल रहे थे वहीं बीजेपी के 2 रुपए भाव मिल रहे थे. अगली स्लाइड्स में पढ़ें, मांडलगढ़ सीट पर BJP के थे 5 रुपए तक के भाव...
करीना कपूर ने शेयर कीं स्कूल ट्रिप की PHOTOS, दोस्तों के साथ School Dress में आ रहीं नजर
स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड मैनेजरों के ये हैं 10 पसंदीदा सेक्टर्स, इन कंपनियों में बढ़ाया निवेश
PICS: 'आश्रम 3' में दमदार भूमिका में नजर आएंगी ईशा गुप्ता, बोलीं- 'अनजाने में मांगी हुई मन्नत पूरी हो गई'
खराब तैराक पर भी समुद्र और नदी में लंबा सफर कैसे कर लेते हैं मगरमच्छ