राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जोधपुर में लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाया. गहलोत ने कहा कि मोदी मेरे से दुश्मनी रख रहे हैं. और इसी वजह से मोदी और अमित शाह दोनों ने जोधपुर में रैली और रोड शो किए. उन्होंने यह भी कहा कि जनता झांसे में नहीं आएगी. बता दें कि राजस्थान में सोमवार को 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है और सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के भाग्य का फैसला भी आज ईवीएम में बंद हो जाएगा. अगली स्लाइड्स में पढ़ें, सीएम गहलोत ने पीएम मोदी को लेकर और क्या-क्या कहा?
इससे पहले पिछले सप्ताह अशोक गहलोत ने पीएम नरेन्द्र मोदी की ओर से जोधपुर में दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कौन पिता अपने बेटे के लिए नहीं दौड़ता है. हर पिता बेटे के लिए दौड़ता है. मैं गलियों में घूम रहा हूं तो पीएम को क्या तकलीफ है ? सीएम गहलोत ने मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम ने उन पर बार-बार दिल्ली पर जाने का आरोप लगाया है. इसका मतलब पीएम उनकी जासूसी करवा रहे हैं. अगली स्लाइड्स में पढ़ें, गहलोत के गढ़ कहे जाने वाले क्षेत्र में सियासी घमासान (मतदान के बाद परिवार के साथ सीएम गहलोत)
लोकसभा चुनाव 2019 के तहत सोमवार को राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गढ़ कहे जाने वाले क्षेत्र में सियासी घमासान मचा हुआ है. प्रदेश की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली इस सीट पर तीन बार सीएम की कुर्सी पर बैठने वाले गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को कांग्रेस ने यहां मैदान में उतारा है, लेकिन यहां गहलोत की साख को चुनौती देने बीजेपी के टिकट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यहां से ताल ठोकी है. शेखावत कांग्रेस की सुरक्षित कही जाने वाली इस सीट पर पिछले चुनाव में जीत दर्ज करवा चुके हैं. अगली स्लाइड्स में पढ़ें और अधिक जानकारी
Kiara Advani Upcoming Movies: 'Bhool Bhulaiyaa 2' के बाद अब इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाएंगी कियारा
See Pics: 22 की उम्र में बना रफ्तार का सौदागर, टीम इंडिया में एंट्री पर इरफान पठान संग मनाया जश्न
French Open: 20 साल की खिलाड़ी से हारीं 4 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका, पहले ही राउंड में थमा सफर
माधुरी दीक्षित ने ठुकराए जिन सुपरहिट फिल्मों के Offer, उन फिल्मों ने चमकाई दूसरी एक्ट्रेसेस की किस्मत