यह तस्वीर है दुर्गादास राठौड़ ओवरब्रिज की. केंद्रीय मंत्री शेखावत का काफिला अजीत कॉलोनी स्थित उनके निवास से निकलकर इस ओरवब्रिज पर पहुंचा ही था कि उन्होंने सड़क की दूसरी ओर दो छात्राओं को गिरे हुए देखा. केंद्रीय मंत्री ने तत्काल अपने काफिले को रुकवाया और मदद करने के लिए कार से उतर पड़े.
दोनों बच्चियों के पास पहुंचकर उन्होंने उनकी हालत देखी और फौरन उन्होंने निर्देश देने शुरू किए. एंबुलेंस सेवा को फोन किया और घटनास्थल के बारे में बताते हुए जितनी जल्दी हो सके वहां पहुंचने को कहा. इसके बाद उन्होंने अस्पताल अधीक्षक को फोन कर तैयार रहने को कहा ताकि बच्चियों का इलाज तुरंत शुरू हो सके.
खास बात यह कि फोन करने के बाद जबतक एंबुलेंस सेवा मौके पर न पहुंच गई, उन्होंने अपने काफिले को रोके रहा. जब एंबुलेंस सेवा घटनास्थल पर पहुंची तो गजेंद्र सिंह शेखावत ने दुपहिया वाहन से गिरकर घायल हुई दोनों बच्चियों को एंबुलेंस में बैठाया.
सारी व्यवस्था कर चुकने के बाद उन्होंने एंबुलेंस के जाने का इंतजार किया. उसके बाद शेखावत भी अपने काफिले के साथ अपने दौरे पर चले गए. वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब शेखावत ने यूं घायलों की मदद की हो. पिछले साल 29 जून को भी उन्होंने जोधपुर में दुर्घटना का शिकार हुए दो युवकों की मदद की थी.
भोजपुरी के 'पावर स्टार' पवन सिंह ने लंदन में पूरी की 'सौतन' की शूटिंग, वायरल हुईं ऑन लोकेशन Photos
PHOTOS : जब कलेक्टर ने देवी को पिलायी मदिरा और हांडी लेकर शहर में घूमे...
अपनी सादगी के लिए मशहूर साउथ एक्ट्रेस Nithya Menen की बोल्ड तस्वीरों ने मचाया तहलका, देखें Photos
PHOTOS : पिंजरा खुलते ही तेंदुए ने लगायी छलांग और जंगल में हुआ नौ-दो-ग्यारह