Rajasthan Weather Change: राजस्थान में मौसम ने करवट बदली है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम के मिजाज में बदलाव हुआ है. प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर बारिश भी हुई. बारिश के बाद ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गईं, जिससे ठंड का सितम और बढ़ गया. शीतलहर में भी इजाफा हुआ है. हालांकि, बारिश ने किसानों को राहत प्रदान की है. इसे फसल के लिए बेहद उपयुक्त माना जा रहा है. (न्यूज 18 हिन्दी ग्राफिक्स)
करौली जिले में लगातार तीसरे दिन आसमान में घने बादल छाए रहे और तेज ठंडी हवाएं चलती रहीं. देर रात हुई बारिश से किसानों को जहां राहत मिली है, वहीं शीतलहर में इजाफा हुआ है. इस सीजन में पहली बार मावठ हुई है. मौसम विभाग ने आगामी दो-चार दिनों तक बारिश और मावठ की संभावना जताई है. (फोटो: धर्मेंद्र कुमार शर्मा/न्यूज 18 हिन्दी)
क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके चलते मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. क्षेत्र में चल रही ठंडी हवा और बूंदाबांदी के चलते स्कूल जाने वाले छात्र, दैनिक काम पर जाने वाले श्रमिकों और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ठंड में इजाफा होने से जनजीवन अस्त व्यस्त है. क्षेत्र में कई स्थानों पर हल्का कोहरा नजर आया और बादल छाए होने से धूप नहीं खिली. (फोटो: धर्मेंद्र कुमार शर्मा/न्यूज 18 हिन्दी)
मौसम विभाग ने भी आगामी कुछ दिन क्षेत्र में बादल छाए रहने, मेघ गर्जना और बारिश की संभावना जताई है. कृषि विज्ञान विभाग के संयुक्त निदेशक बीडी शर्मा ने बताया किमासलपुर में 2 एमएम, सपोटरा में 4 एमएम, हिंडौन सिटी में 6 एमएम, सूरौठ में 3, श्रीमहावीरजी में 2 एमएम और नादौती में 1 एमएम बारिश दर्ज की है. (फोटो: धर्मेंद्र कुमार शर्मा/न्यूज 18 हिन्दी)
राजस्थान के कई इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसका असर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. करौली जिला में भी इसके चलते मौसम का मिजाज बदल गया. लगातार बादल छाए रहने और मंगलवार देर रात बारिश होने से एक ओर जहां किसान खुश हैं, वहीं दूसरी ओर आमलोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. (फोटो: धर्मेंद्र कुमार शर्मा/न्यूज 18 हिन्दी)
PHOTOS- भारत का पहला ट्रांसमेल प्रेग्नेंट, केरल के ट्रांसजेंडर कपल ने दी खुशखबरी, फोटोशूट में दिखा बेबी बंप
‘दिल टूटा’ फिर शादी टली, IPL-रणजी में रन कूटे, टीम इंडिया में मिली जगह पर द्रविड़ को विश्वास नहीं!
क्या जल्द ही Instagram पर पैसे देकर किसी को भी मिल जाएगा ब्लू टिक? इस नई रिपोर्ट से चर्चा हुई शुरू
शाहीन अफरीदी बन गए शाहिद के दामाद, अफरीदी की बेटी से हुआ निकाह, अब बाबर आजम का बजेगा बैंड!