Magic Fountain Chambal River Front: दुनिया के पहले हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट की सौगात देश और दुनिया के पर्यटकों को जल्द मिलने जा रही है. दरअसल स्पेन के बार्सिलोना के मैजिक फाउंटेन की तर्ज पर फाउंटेन विकसित किए जा रहे हैं.(रिपोर्ट: शक्ति सिंह)
कोटा. दुनिया के पहले हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट की सौगात देश और दुनिया के पर्यटकों को जल्द मिलने जा रही है. दरअसल चंबल रिवर फ्रंट पर स्थापित किए जा रहे कई प्रोजेक्ट का काम अंतिम चरण में हैं, जिसमें मैजिक फाउंटेन खास हैं.
उम्मीद है कि म्यूजिकल फाउंटेन कोटा को पर्यटन के क्षेत्र में विश्व स्तरीय पहचान दिलाने वाला प्रोजेक्ट साबित होगा. हाल ही में राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रोजेक्ट साइट की विजिट के बाद सराहना की है. फ्रंट पर कुल 26 फाउंटेन विकसित किए जा रहे हैं, जो देश और दुनिया के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे.
स्पेन के बार्सिलोना के मैजिक फाउंटेन की तर्ज पर कोटा में बैराज गार्डन पर म्यूजिकल फाउंटेन विकसित किया गया है. म्यूजिकल फाउंटेन जब अपनी सुंदरता और भव्यता को प्रदर्शित करेगा, तो दुनिया भर में इस म्यूजिकल फाउंटेन का जिक्र किया जाएगा. वहीं, देश के साथ विदेशी पर्यटक कोटा आने के लिए आतुर रहेंगे.
बहरहाल, ऐतिहासिक बावड़ी का फाउंटेन की टेस्टिंग हो चुकी है. बार्सिलोना मैजिक फाउंटेन की तर्ज पर बने इस फाउंटेन में लगभग 154 पंप है, जो कि जो 751 एचपी के साथ लगभग 9 तरह के इफेक्टस नजर आएंगे. इसके पास में ही चंबल माता की मूर्ति बनी हुई है, जिसमें से लगभग आधा मीटर डाया का पाइप है. उस पाइप के ऊपर एक घड़ा इंस्टॉल किया जाएगा जिसमें से पानी का प्रभाव होगा.
चंबल माता की विशाल प्रतिमा में 310 एचपी की क्षमता के 5 पंप लगाए जाएंगे. इसके साथ ही रिवर फ्रंट की पूर्व साइट पर लगून फाउंटेन है. जिसमें 370 एचपी के 17 पंप एवं विभिन्न विभिन्न तरह की लाइटस लगाई जा रही हैं, जिसका कार्य भी अंतिम चरण में है.