प्रेमिका के कत्ल के बाद उसने बड़ी सफाई से उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर उनको ठिकाने लगा दिया. यह प्रेमिका बीते 22 जनवरी की अपने घर से ससुराल मुंडासर जाने की बात कहकर निकली. लेकिन वह न तो वहां पहुंची और न ही घर लौटी. इस पर उसके परिवार वालों ने 24 जनवरी को उसके लापता होने की रिपोर्ट श्रीबालाजी थाने में दर्ज कराई थी.
पुलिस ने जब मामले की पड़ताल शुरू की तो महिला को अंतिम दफा अनोपाराम के साथ देखे जाने की जानकारी मिली. इस पर पुलिस ने अनोपाराम को दबोच कर उससे पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया. उसने बताया कि 22 जनवरी को ही बालवा रोड़ स्थित जंगल मॆं प्रेमिका की हत्या कर दी थी. आरोपी अनोपाराम के इस सच की पुष्ट करने में पुलिस के पसीने छूट गए हैं.
पुलिस ने इसके लिए बीते तीन दिन से डेरवा गांव के कुंए में सर्च ऑपरेशन चला रखा है. इसमें एसडीआरएफ के 12 जवान जुटे हैं. दिन रात सर्च ऑपरेशन चल रहा है. लेकिन अब कुंए में डाले गए कत्ल के निशां अभी तक नहीं मिले हैं. स्थानीय थाना पुलिस और आलाधिकारियों ने वहां डेरा डाल रखा है. एसडीआरएफ के जवान बार-बार टॉर्च लेकर कुएं में जाते हैं और खाली हाथ लौट आते हैं. रविवार को इस सर्च ऑपरेशन का तीसरा दिन है. लेकिन अभी पुलिस को सफलता नहीं मिली है. इससे पहले पुलिस जंगल की खाक भी छान चुकी है.
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा