Rajasthan Nagaur Mayra: मायरे के लिए देशभर में प्रसिद्ध राजस्थान के नागौर जिले में एक और एक ऐसा मायरा भरा गया कि वह देखते ही देखते सोशल मीडिया (Social Media) में छा गया है. यह मायरा नागौर के छह भाइयों ने अपनी बहन के यहां भरा है. इन भाइयों ने मायरे के अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इन्होंने यह मायरा आठ करोड़ एक लाख रुपये का भरा है. इन भाइयों ने मायरे में अपनी बहन को दो करोड़ 21 लाख रुपये की तो नगदी भेंट की है. तस्वीरों में देखें मायरे की भव्यता.
यह ऐतिहासिक मायरा नागौर के ढींगसरा गांव के मेहरिया परिवार की ओर से भरा गया है. ढींगसरा गांव के भागीरथ मेहरिया, अर्जुन मेहरिया, प्रहलाद मेहरिया और उम्मेद मेहरिया समेत उनके भाइयों ने अपनी बहन भंवरी के 8 करोड़ 1 लाख रुपये का मायरा भरा है. ये सभी भाई लंबे चौड़े काफिले के साथ अपनी बहन के यहां मायरा भरने के लिए रविवार को रायधनु गांव पहुंचे. भागीरथ मेहरिया बीजेपी नेता हैं. अन्य भाइयों को भी अच्छा खासा कारोबार है.
इन भाइयों ने मायरे में अपने इतने रिश्तेदारों और परिचितों को एकत्र किया वह किसी बड़ी रैली से कम नहीं लग रहा था. इस मायरे में करीब 2 किलोमीटर लंबा गाड़ियों का काफिला था. इसमें सैंकड़ों कारें, ट्रैक्टर, ऊंट गाड़ी और बैल गाड़ियां शामिल थीं. यह काफिला जहां से भी गुजरा तो लोग देखते रह गए. बहन के ससुराली रिश्तदारों और ग्रामीणों के सामने जब यह मायरा आया तो वे चकित रह गए.
ये भाई मायरे में अपनी बहन भंवरी के यहां दो करोड़ इक्कीस लाख रुपये नकद ले गए. इसके साथ ही 1 किलो 105 ग्राम सोने के जेवर और 14 किलो चांदी थाल में रखी गई. इनकी कीमत करीब 8 लाख 80 हजार रुपये है. भाइयों ने मायरे में बहन को 100 बीघा जमीन भी भेंट की. इस जमीन की कीमत 4 करोड़ 42 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा गुढ़ा भगवानदास गांव में 50 लाख रुपये कीमत की 1 बीघा अन्य जमीन भी मायरे में भेंट की गई. वहीं गेहूं से भरी एक ट्रेक्टर ट्रॉली समेत करोड़ों रुपये के अन्य उपहार भी मायरे में भेंट किए गए. इनमें घरेलू सामान की हर छोटी-बड़ी चीज शामिल है.
इस मायरे की चर्चा पिछले 10 दिनों से नागौर में चल रही थी. नागौर जिले यह अब तक का सबसे बड़ा मायरा भरा गया है. इस मायरे में भाइयों ने अपनी बहन की हर जरूरत को पूरा कर दिया है. भाइयों ने बहन को जमीन, रुपया, ट्रैक्टर-टोली और स्कूटी सहित कई वाहन तथा करोड़ों के सोने चांदी के आभूषण दिए हैं. अब इस मायरे के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में छाए हुए हैं. मायरे में शामिल होने आए लोगों के वाहनों के लिए कई बीघा खेत में पार्किंग करवानी पड़ी.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में नागौर में एक और मायरा चर्चित रहा था. वह मायरा नागौर के डेह तहसील के बुरडी गांव में 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का भरा गया था. इससे पहले भी जायल क्षेत्र मॆं सवा करोड़ का मायरा भरा गया था. उससे पहले भी नागौर में करोड़ों रुपये के मायरे भरे जा चुके हैं. ये मायरे अब नागौर की पहचान बनते जा रहे हैं. ढींगसरा गांव से आया ये मायरा सभी रिकॉर्ड तोड़ चुका है. नागौर जिले में मायरा अब ट्रेंड में आ गया है. अब इस बात की होड़ मची है कि कौन कितने का मायरा भरता है.
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत