Home / Photo Gallery / rajasthan /royal wedding smriti irani daughter shanelle irani marriage ceremony begin at 500 year old...

PHOTOS: स्‍मृति ईरानी की बिटिया की शाही अंदाज में होगी शादी, दुल्‍हन की तरह सजा खींवसर फोर्ट

Smriti Irani Daughter Wedding Today: राजस्‍थान डेस्टिनेशन वेडिंग का हब बनता जा रहा है. देश की दिग्‍गज हस्तियां मरुस्‍थली राज्‍य में शादी समारोह का आयोजन कर रही हैं. कुछ दिनों पहले ही सूर्यगढ़ पैलेस में बॉलिवुड स्‍टार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ने सात फेरे लिए थे. अब केंद्रीय मंत्री और गुजरे जमानों की टीवी स्‍टार स्‍मृति ईरानी की बेटी शेनल ईरानी वैवाहिक बंधन में बंधने जा रही हैं. शादी समारोह नागौर जिले में स्थित ऐतिहासिक खींवसर फोर्ट में आयोजित होगा. इसके लिए किले को दुल्‍हन की तरह सजाया गया है. (फोटो एवं टेक्‍स्‍ट: महेंद्र बिश्‍नोई)

01

स्‍मृति ईरानी की बेटी शेनल ईरानी गुरुवार को वैवाहिक बंधन में बंध जाएंगी. उनकी शादी के लिए राजस्‍थान को चुना गया. प्रदेश के नागौर जिले में स्थित ऐतिहासिक खींवसर फोर्ट को शाही शादी के लिए दुल्‍हन की तरह सजाया गया है. रात में इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. मेहमानों को कोई दिक्‍कत न हो इसका खास ख्‍याल रखा गया है. (फोटो: महेंद्र बिश्‍नोई/न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

02

शेनल ईरानी के होने वाले पति अर्जुन भल्‍ला पेशे से वकील हैं. अर्जुन का जन्‍म कनाडा में हुआ, लेकन उनके दादा-दादी भारत से ही हैं. अर्जुन ने यूनाइटेड किंगडम से एलएलबी की डिग्री ली है. उन्‍होंने भारत में वर्ष 2014 में ब्रेकवाटर सॉल्‍यूशन इंक नामक कंपनी के साथ काम करना शुरू किया था. (फोटो: महेंद्र बिश्‍नोई/न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

03

बुधवार रात को शादी समारोह की शुरुआत हुई. इसके तहत संगीत समारोह का आयोजन किया गया. म्‍यूजिकल नाइट में मेहमानों ने जमकर ठुमके लगाए और वैवाहिक कार्यक्रम का लुत्‍फ उठाया. इस कार्यक्र में अतिविशिष्‍ट मेहमानों ने शिरकत की. (फोटो: महेंद्र बिश्‍नोई/न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

04

शेनल ईरानी की शादी आकला रिसॉर्ट में होगी. इसको देखते हुए सजावट और खानपान का खास ख्‍याल रखा गया है. यहां स्‍मृति ईरानी समेत कुल 50 मेहमान मौजूद हैं. मेहमानों को अन्‍य डिश के साथ राजस्‍थान के पारंपरिक व्‍यंजन भी परोसे जाने की व्‍यवस्‍था की गई है. (फोटो: महेंद्र बिश्‍नोई/न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

05

स्‍मृति ईरानी की बेटी शेनल ईरानी अपने मंगेतर अर्जुन भल्‍ला के साथ सात फेरे लेंगे. खींवसर किले की सबसे बड़ी खासियत यहै कि फोर्ट के एक तरफ झील है तो दूसरी तरफ रेगिस्‍तान. यहां ठहरने वाले पर्यटक एक ही साथ झील और रेगिस्‍तान दोनों को लुत्‍फ सकते हैं. (फोटो: महेंद्र बिश्‍नोई/न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

06

शेनल ईरानी केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी की सगी बेटी नहीं हैं. शेनल जुबिन ईरानी की पहली पत्‍नी की संतान हैं. जुबिन को स्‍मृति ईरानी से दो संतान हैं. इनका नाम जोर और जोइश ईरानी है. (फोटो: महेंद्र बिश्‍नोई/न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

  • 06

    PHOTOS: स्‍मृति ईरानी की बिटिया की शाही अंदाज में होगी शादी, दुल्‍हन की तरह सजा खींवसर फोर्ट

    स्‍मृति ईरानी की बेटी शेनल ईरानी गुरुवार को वैवाहिक बंधन में बंध जाएंगी. उनकी शादी के लिए राजस्‍थान को चुना गया. प्रदेश के नागौर जिले में स्थित ऐतिहासिक खींवसर फोर्ट को शाही शादी के लिए दुल्‍हन की तरह सजाया गया है. रात में इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. मेहमानों को कोई दिक्‍कत न हो इसका खास ख्‍याल रखा गया है. (फोटो: महेंद्र बिश्‍नोई/न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

    MORE
    GALLERIES