Paliwal Samaj: 300 साल बाद लक्ष्मी नारायण के सातों विग्रह आए एक साथ, झूम उठे लोग, लिया ये संकल्प

Paliwal Samaj Story: राजस्थान के राजसमंद जिले के बड़ा भानुजा पंचायत में करीब 300 साल बाद भगवान लक्ष्मी नारायण (Lord Laxminarayan) के सभी सातों विग्रह स्वरूप एक साथ जुटे तो यहां मेले सा माहौल हो गया. यहां देशभर से पहुंचे पालीवाल समाज के हजारों लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने. क्षेत्र के ग्रामीण और समाजसेवी भी इस अनूठे समारोह का हिस्सा बने. इस अवसर पर मंगल कलश और डीजे तथा बैंड बाजे के साथ के साथ शोभायात्रा के बीच बाहर से पधारे सभी ठाकुर जी की गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इसका ग्रामीणों पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

First Published: