रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नम्बर 3 में जोगी महल स्थित है. जोगी महल के सामने एक बहुत बड़ी लेक है जिसे जोगी महल लेक के नाम से जाना जाता है. जोगी महल का लेक एरिया हर किसी का मन मोह लेता है. जबकि जोगी महल का उल्लेख योगी नाथ समाज की जागा की पोथियों में मिलता है. इसके अनुसार जोगी महल में हम्मीर के राजगुरु सत्यनाथ तपस्या करते थे. इनकी समाधि जोगी महल में बताई जाती है.
जोगी महल करीब 700 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत है. रणथंभौर के शासक राव हम्मीर ने जोगी महल अपने गुरु के लिए बनवाया था. यह एक दो मंजिला ऐतिहासिक इमारत है जिसमें करीब 8 कमरे बने हुए हैं. नाथ सम्प्रदाय के लोगों को जोगी भी कहा जाता है. इसके चलते इसका नाम जोगी महल पड़ा. फिलहाल जोगी महल एक फॉरेस्ट रेस्ट हाउस बनाया हुआ है, जहां फिलहाल टाइगर टेरेटरी होने की वजह से किसी के भी जाने की मनाही है. रणथंभौर के प्रथम डीएफओ संग्राम सिंह ने बताया कि 2005 में सरकार के आदेश पर यहां पर रात के समय किसी वीआईपी को रुकने नहीं देते हैं.
हालांकि जोगी महल में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ अमिताभ बच्चन का परिवार रूक चुका है. जबकि जोगी महल विजिट करने वाले वीआईपी लोगों में अमेरिका के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, प्रियंका गांधी, वैभव गहलोत, सचिन तेंदुलकर और डॉ. अंजलि तेंदुलकर सहित कई नाम शामिल हैं. जोगी महल के पास देश का दूसरा बड़ा बरगद का पेड़ स्थित है. जबकि देश का सबसे बड़ा बरगद कोलकाता के द आचार्य जगदीश चंद्र बोस बॉटनिकल गार्डेन में स्थित है. बता दें कि अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने साल 2000 में अपनी रणथंभौर यात्रा के दौरान बरगद के पेड़ को ' द वार्दिंग ट्री ' नाम दिया था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में 6 नाम तय, बाकी 5 जगह के लिए जबरदस्त टक्कर
Border Gavaskar Trophy में 'मैन ऑफ द सीरीज' जीतने वाले 3 प्लेयर्स मचाएंगे तबाही! जानें टॉप पर कौन?
Photos: 'जय कुतिया महारानी मां', देखिए यूपी के इस अनोखे मंदिर की तस्वीरें
Shaheen Afridi Wedding : निकाह के बाद रोमांटिक हुए पाक पेसर….बेगम संग खिंचवाई इंटीमेंट तस्वीरें…आपने देखी क्या?