राजस्थान में एक ऐसी शादी हुई है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. यहां दूल्हा बने बेटे ने पिता से हेलिकॉप्टर में बारात जाने की इच्छा जताई. बेटे की इच्छा को भला कोई पिता कैसे टाल सकता है! समधि बनने जा रहे शख्स ने लाखों रुपये खर्च कर और तमाम तरह की औपचारिकताओं को पूरा करते हुए दूल्हे राजा के लिए हेलिकॉप्टर की व्यवस्था कराई. (फोटो: अशेक शर्मा/न्यूज 18 हिन्दी)
श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में एक दूल्हा अपनी दुल्हनियां को लेने हेलिकॉप्टर से उड़ा तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कौतूहलवश उड़न खटोला को देखने हेलीपैड पहुंच गए. यह वाकया है श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ से सटे अमरपुरा जाटान गांव का. यहां नरेंद्र घिंटाला के पुत्र आदित्य घिंटाला का विवाह समारोह था. दूल्हा बने आदित्य के लिए पिता नरेंद्र घिंटाला की ओर से लाखों रुपए खर्च कर हेलिकॉप्टर की व्यवस्था कराई गई. (फोटो: अशेक शर्मा/न्यूज 18 हिन्दी)
दूल्हे के पिता नरेंद्र घिंटाला ने बताया कि उनके पुत्र आदित्य ने उनसे हेलिकॉप्टर से बारात जाने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन से इसकी अनुमति ली. 26 जनवरी होने के चलते उन्हें अनुमति मिलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. आखिरकार वह मंजूरी लेने में सफल रहे और अपने बेटे का सपना साकार कर दिया. (फोटो: अशेक शर्मा/न्यूज 18 हिन्दी)
प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक़, नरेंद्र घिंटाला को अन्य व्यवस्थाएं भी करनी पड़ीं. इनमें गांव में सुनसान स्थान पर हेलीपैड बनवाने समेत उसकी बैरिकेडिंग, मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस समेत पुलिस की भी तैनातगी करवानी पड़ी. जैसे ही ढोल नगाड़ों के साथ दूल्हा अपने घर से रवाना होकर हेलीपैड पहुंचा तो हर ग्रामीण यह नजारा अपनी आंखों से देखने और कैमरे में कैद करने के लिए मौके पर उमड़ पड़े (फोटो: अशेक शर्मा/न्यूज 18 हिन्दी)
2.8 करोड़ में बिका, IPL खेलने के लिए पहुंचा था मुंबई, एयरपोर्ट पर हुई अनहोनी, तौलिए में गुजारने पड़े 3 दिन
IPL का कप्तान मतलब हार! वर्ल्ड कप में 3 कप्तानों ने गाड़े झंडे, पर टी20 लीग में फिसड्डी साबित हुए
'RRR', 'KGF 2' या 'बाहुबली 2'... सबसे ज्यादा कमाई करने में कौन है टॉप पर, किसकी रेटिंग है सबसे हाई
मुंबई इंडियंस में अर्जुन तेंदुलकर की जगह पक्की! 2023 में होगा IPL डेब्यू? कैसा है टी20 रिकॉर्ड