पूछताछ में मालूम चला कि पंजाब के तस्कर विजय सिंह का परिचय पड़ोसी गांव के मंगल सिंह से है, जो हेरोइन तस्करी के मामले में पंजाब की फिरोजपुर जेल में बंद है. मंगल सिंह ने ही विजय सिंह की निक्का सिंह नाम के व्यक्ति से जान पहचान कराई थी. निक्का सिंह ने ही उसे सीमा पार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आने वाली हेरोइन की खेप की डिलीवरी लेने श्रीगंगानगर भेजा था.
सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ जवानों के द्वारा रात्रि में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए पंजाब के निक्का सिंह, डिलीवरी लेने आए विजय सिंह और पाकिस्तान में बैठे हेरोइन तस्करों की बातचीत भी हुई है. गौरतलब है कि श्रीगंगानगर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा शनिवार अल सुबह सीमा पार पाकिस्तान से हेरोइन ड्रोप करने आए पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. ड्रोन से लगभग सवा 6 किलो हेरोइन बरामद हुई थी.
4 हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है Samsung का धाकड़ फोन, 8GB RAM देख कर हर कोई खरीदने को दौड़ा
19 दिन पहले 1500 करोड़ की मालकिन संग लिए फेरे, अब सरेआम एक्टर ने कही ऐसी बात, वाइफ रोक नहीं पाई आंसू!
PICS: एक विवाह ऐसा भी! बारात सोनीपत गई, दुल्हा-दुल्हन ने फेरे अमेरिका में लिए
PHOTOS: इस मंदिर के चारों ओर है श्मशान, मां की पूजा से पास नहीं फटकते दुश्मन, चकित करने वाली है माता की महिमा