Udaipur Football Village: देशभर में प्रसिद्ध है यहां का फुटबॉल मैच, पहाड़ भी अट जाते हैं दर्शकों से, PHOTOS

Football Village: उदयपुर के आदिवासी अंचल का एक गांव फुटबॉल विलेज के नाम से पूरे देश में प्रसिद्ध है. उदयपुर से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर जावर माइंस को फुटबॉल विलेज के नाम से पहचाना जाता है. यहां हर साल मोहन कुमार मंगलम फुटबॉल प्रतियोगिता (Mohan Kumar Mangalam Football Competition) का आयोजन होता है. इस प्रतियोगिता में देश के नामचीन फुटबॉलर खेलने आते हैं. देखें क्या खासियत है इस फुटबॉल विलेज की.

First Published: