Home / Photo Gallery / rajasthan /gold miniature artist iqbal sakka recorded 100th world record

Iqbal Sakka: गोल्ड मिनिएचर आर्टिस्ट इकबाल सक्का का दम, नाम पर दर्ज हैं 100 विश्व रिकॉर्ड

Iqbal Sakka News: उदयपुर के रहने वाले गोल्ड मिनिएचर आर्टिस्ट इकबाल सक्का अब तक 100 विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. वहीं, 100 विश्व रिकॉर्ड के साथ वह गिनीज बुक की श्रेणी में आ गए हैं. (रिपोर्ट: निशा राठौड़)

01

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर शहर के रहने वाले इकबाल सक्का ने नया कीर्तिमान स्थपित किया है. इसके साथ उन्‍होंने अपने नाम 100 विश्व रिकॉर्ड कर लिए हैं. बता दें कि इकबाल सक्का गोल्ड मिनिएचर आर्ट में अपनी विशेष पहचान रखते हैं. उन्‍होंने अब तक की सबसे कम वजन वाली और सबसे छोटी कलाकृति बनाकर विश्व रिकॉर्ड में दर्ज कराई हैं.

02

इकबाल सक्का ने बताया कि उन्‍होंने वर्ष 1991 से रिकॉर्ड बनाना शुरू किया. तब विश्व की सबसे छोटी सोने की चेन बनाई थी. इसके बाद एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाते गए.

03

100 विश्व रिकॉर्ड के साथ वह गिनीज बुक की श्रेणी में आ गए हैं. इकबाल ने गोल्ड मिनिएचर आर्ट में विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. 100 विश्व रिकॉर्ड बनाने के कारण इनका नाम भी अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो चुका है. विश्व के पहले ऐसे रिकॉर्ड धारी हैं जिन्होंने गोल्ड मिनिएचर आर्ट में 100विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

04

इकबाल सक्का ने विश्व की सबसे छोटी सोने चांदी की किताब, तिरंगा, फाइटर प्लेन, राम चरण पादुका और सबसे छोटी चेन के साथ ही कई तमाम चीजें बनाई हैं. हालांकि इनको नॉर्मल आखों से देखना असंभव सा है. दरअसल इनको मैग्नीफाइंग ग्लास के जरिए देखना पड़ता है.

  • 04

    Iqbal Sakka: गोल्ड मिनिएचर आर्टिस्ट इकबाल सक्का का दम, नाम पर दर्ज हैं 100 विश्व रिकॉर्ड

    उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर शहर के रहने वाले इकबाल सक्का ने नया कीर्तिमान स्थपित किया है. इसके साथ उन्‍होंने अपने नाम 100 विश्व रिकॉर्ड कर लिए हैं. बता दें कि इकबाल सक्का गोल्ड मिनिएचर आर्ट में अपनी विशेष पहचान रखते हैं. उन्‍होंने अब तक की सबसे कम वजन वाली और सबसे छोटी कलाकृति बनाकर विश्व रिकॉर्ड में दर्ज कराई हैं.

    MORE
    GALLERIES