लक्ष्यराज सिंह ने इस बार भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में रिकॉर्ड में अपना सांतवां रिकॉर्ड दर्ज करा दिया है. लक्ष्यराज सिंह ने इस बार 'बीज भविष्य' थीम पर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इसमें उनके पूरे परिवार और टीम ने भरपूर सहयोग किया. लक्ष्यराज सिंह का कहना है कि यह थीम एक संदेश देने के लिए रखी गई थी. यह थीम बच्चों को देश के भविष्य के रूप में तैयार करने के लिए रखी गई थी. पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर बीजारोपण किया गया है. (Photo Credit: Formar royal family of mewar)
लक्ष्यराज सिंह की टीम ने महज 40 मिनट में 21 हजार 58 बीज प्लांट किए. ये सभी प्लांट बाद में वितरित किए जाएंगे. लक्ष्यराज सिंह के जन्मदिन पर शनिवार को उनको बधाई देने वालों का दिनभर तांता लगा रहा. इससे पूर्व भी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने अपने जन्मदिन के मौके पर कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं. लक्ष्यराज सिंह के नाम पहले से छह विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं.
वर्ष 2020 को महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से 20 सैकेंड में 4035 पौधे लगाकर तीसरा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया गया था. लक्ष्यराज सिंह ने 2021 में मात्र एक घंटे में महिला स्वच्छता प्रबंधन से जुड़े 12508 स्वच्छता प्रोडक्ट बांटकर चौथा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. लक्ष्यराज सिंह ने कोरोना महामारी के दौर में स्वेटर वितरण कर विश्व कीर्तिमान बनाया था.
उसके बाद लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने भोजन वितरण में भी विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था. लक्ष्यराज सिंह उदयपुर का कहना है कि वे सदैव पर्यावरण संरक्षण और आमजन की जरुरत को पूरा करने के लिये कार्य करते रहेंगे. लक्ष्यराज सिह मेवाड़ की ओर से सातवीं बार विश्व कीर्तिमान बनाने को लेकर सिटी पैलेस में सभी में उत्साह देखा गया. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने जब विश्व किर्तीमान दर्ज होने का ऐलान किया तो सभी ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया. इस दौरान लक्ष्यराज सिंह के अलावा पूर्व राजपरिवार की सदस्य निवृत्ति कुमारी मेवाड़ और लॉ कमीशन ऑफ इंडिया के सदस्य प्रो आनंद पालीवाल सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.
सबसे ज्यादा जीत MI के नाम, विनिंग प्रतिशत में CSK को पहला स्थान, जानें अब तक कैसा रहा सभी टीमों का प्रदर्शन
Samantha ने ट्रांसपेरेंट साड़ी में दिखाया स्टनिंग अवतार, देखते ही कायल हुए लाखों फैंस, वायरल हो रहीं PICS
कौन हैं मैथ्यू शॉर्ट... जो पंजाब किंग्स में बेयरस्टो के होंगे रिप्लेसमेंट... जानिए टैलेंटेड ऑलराउंडर के बारे में सबकुछ
India Post Recruitment 2023: भारतीय डाक में 10वीं के लिए आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, जल्द करें अप्लाई