लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को उदयपुर रॉयल फैमेली में करीब पन्द्रह सौ बरसों से ज्यादा समय से चली आ रही राजसी परंपराओं का निर्वहन करते देखा जा सकता हैं तो दूसरी और उन्हें कभी चाय की थड़ी पर चाय की चुस्की लेते हुए भी देखा जाता है. उन्हें कभी-कभी बाइक चलाते हुए उदयपुर शहर की सड़कों पर भी देखा जाता है. लक्ष्यराज सिंह कई बार परंपराओं के निर्वहन के लिये पैदल भी शहर की सड़कों पर घूमते नजर आते हैं. (Photo Credit: Formar royal family of mewar)
लक्ष्यराज सिंह का जन्म 28 जनवरी 1985 को हुआ था. मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार में अश्व पूजन की परंपरा अभी भी कायम है. बताया जाता है कि सैंकड़ों वर्षों से यह परंपरा चल रही हैं. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ अपने अस्तबल में मौजूद सभी अश्वों की पूजा कर परंपरा का निर्वहन करते हैं. मेवाड़ पूर्व राजपरिवार वैसे भी अपने चेतक घोड़े की स्वामी भक्ति के चलते भी पहचाना जाता है. (Photo Credit: Formar royal family of mewar)
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ बरसों से चली आ रही होलिका दहन की परंपरा को अभी भी जीवंत रखे हुए हैं. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ पुराने समय की तरह ही शाही अंदाज में माणक चौक में होलिका का दहन करते हैं. इस दौरान उनका पूरा परिवार मौजूद रहता है. मेवाड़ पूर्व राजपरिवार की शाही होलिका दहन को देखने के लिये विदेशों से भी पर्यटक उदयपुर आते हैं. (Photo Credit: Formar royal family of mewar)
चाय के शौकिन लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ जब कहीं भी बाहर जाते हैं तो वे थड़ी पर चाय पीने से भी नहीं कतराते हैं. यहीं नहीं थड़ी पर चाय पीने के साथ ही वे चाय बनाने वाले से भी चर्चा करते हुए उसे अपना बना लेते हैं. जब पूर्व राजपरिवार के सदस्य को थड़ी पर चाय पीते हुए लोग देखते हुए हैं तो उनके साथ फोटो खिंचवाने वालों की भीड़ लग जाती है. (Photo Credit: Formar royal family of mewar)
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात के लिये पूरे दिन लोगों के पहुंचने का सिलसिला चलता रहता है. लक्ष्यराज सिंह के साथ फोटो खिंचवाने के लिये भी लोग सिटी पैलेस पहुंचते हैं. लक्ष्यराज सिंह अधिकांशत: ज्यादा लोगों के एक साथ होने पर सिटी पैलेस के माणक चौक में फोटो सेशन करवाते हैं. (Photo Credit: Formar royal family of mewar)
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ अपने शाही अंदाज के लिये तो पहचाने ही जाते हैं लेकिन साथ ही वे अपनी सादगी के चलते भी अलग पहचान रखते हैं. लक्ष्यराज सिंह कभी बाइक पर घुमते नजर आते हैं तो वहीं बस चलाकर बहन के घर मायरा भरने को लेकर चर्चा में रहते हैं. आमतौर पर लक्ष्यराज सिंह खुद व्हीकल को ड्राइव करना पसंद करते हैं. पिछले दिनों वे अपनी बहन के यहां मायरा भरने के लिए गए तो मेहमानों की बस को खुद ड्राइव करके ले गए थे. (Photo Credit: Formar royal family of mewar)
Bihar Board Toppers: कोई चलाता है आटा चक्की, कोई ऑटो, कोई है किसान, ऐसे घरों से निकले हैं बिहार बोर्ड टॉपर
Bihar Board Inter Result: स्लम इलाके की निशा ने इंटर में लहराया परचम, बनना चाहती हैं डॉक्टर
KVS Admission Class 1 2023-24: केवीएस में क्लास 1 में एडमिशन के लिए जल्द होगा शुरू रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
8 एक्ट्रेसेस के बीच 36 का आंकड़ा, कोई फिल्म तो कोई अफेयर की वजह से बनी 'दुश्मन', एकदूसरे को नहीं भाती फूटी आंख