ये कहानी है उदयपुर के तांत्रिक भालेश जोशी की. वह गोगुंदा के भादवी गुड़ा गांव के एक मंदिर में 7-8 साल से पुजारी का काम करता था. तंत्र-मंत्र और टोटके के लिए मशहूर था. उसके यहां भक्तों की लंबी कतार लगती थी. तांत्रिक के दो भक्तों को आपस में प्यार हो गया. राहुल मीणा शादीशुदा था और पेशे से टीचर था. युवती सोनू कंवर तलाकशुदा थी. अवैध संबंध के कारण दोनों के परिवार में कलह हुई तो तांत्रिक की शरण में आ गया. फिर तांत्रिक भालेश जोशी ने ऐसी खूनी साजिश रची कि पूरा राजस्थान दहल उठा. इतना ही नहीं, तांत्रिक ने अपनी भविष्यवाणी को सच साबित करने के लिए पहले इन दोनों प्रेमियों का राजफाश किया और फिर बदनामी के डर से दोनों का बेरहमी से कत्ल कर दिया. प्रेमी युगल जब जंगल में शारीरिक संबंध बना रहा थे, तब तांत्रिक ने दोनों को मार डाला.
एसपी विकास शर्मा के मुताबिक, हत्या का आरोपी मूलतः सागवाड़ा हाल यूनिवर्सिटी रोड उदयपुर निवासी भालेश (52) पुत्र गणेशलाल जोशी है. भालेश अपने अनुयायियों की घरेलू समस्याओं का समाधान करने का भी दावा करता था. वह उन्हें ताबीज, मणकों की माला बनाकर देता था. युवक-युवती के परिजन भी पुजारी भालेश को अच्छी तरह से जानते थे और नियमित रूप से मंदिर आते-जाते थे. मृतक युवती सोनू कंवर का तलाक हो चुका था, जिसके कारण वह भी मंदिर जाने लगी. इसी मंदिर में उसकी मुलाकात राहुल मीणा से हुई. राहुल पहले से शादीशुदा था. दोनों की प्रेम कहानी ज्यादा दिन तक छुप नहीं सकी.
राहुल को पत्नी को भी उसके प्रेम संबंध की जानकारी हो गई. यह जानकारी किसी और नहीं, तांत्रिक भालेश जोशी ने ही दी थी. राहुल के परिजन पुजारी के पास गए और उन्होंने राहुल की समझाइश देने और ताबीज देने को कहा. जब राहुल को पता चला कि उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी तांत्रिक ने दी है तो वह सोनू के साथ मंदिर पहुंचा और तांत्रिक से झगड़ा किया. इस दौरान आरोप है कि युवती सोनी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाकर तांत्रिक को बदनाम करने की भी धमकी दे डाली. तभी से तांत्रिको को डर सताने लगा कि अगर ऐसा हुआ तो उसकी बदनामी हो जाएगी. दोनों ने बदला लेने के लिए तांत्रिक पुजारी ने खौफनाक हत्या की योजना बना डाली.
एडिशनल एसपी कुंदन कंवरिया के मुताबिक, पुलिस की पूछताछ में तांत्रिक ने बताया कि वह राहुल मीणा और सोनू कंवर की हत्या एकसाथ करना चाहता था. पिछले 3-4 माह के दौरान उसने 50 फेविक्विक पाउस खरीदे. फेविक्विक सॉल्यूशन एक बड़ी बोतल में भरकर रख लिया. साजिश के तहत उसने 15 नवंबर की शाम राहुल को फोन किया और उबेश्वर जी के जंगल में बुलाया. राहुल यहां अक्सर सोनू से मिला करता था. फिर उसने सोनू को भी सुखाड़िया सर्किल बुलाया और कहा कि अंतिम बार राहुल से मुलाकात कर ले. फिर अपनी बाइक पर सोनू को घटनास्थल पहुंचा. दोनों को घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अकेला छोड़ दिया. जब सोनू और राहुल शारीरिक संबंध बनाने लगे, तभी अचानक तांत्रिक फेविक्विक बोतल लेकर पहुंच गया और दोनों के ऊपर सॉल्यूशन डाल दिया. दोनों बुरी तरह चिपक गए. फिर तांत्रिक उन पर पत्थर और चाकू से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद बूंदी चला गया.
उदयपुर डबल मर्डर ने अब नया मोड़ ले लिया है. तांत्रिक भालेश जोशी ने हत्या की असली वजह का खुलासा किया है. थानाधिकारी योगेंद्र व्यास के मुताबिक, आरोपी तांत्रिक ने बताया कि राहुल मीणा पहले से शादीशुदा था और उसका मृतक युवती सोनू कंवर से अवैध संबंध था. राहुल तांत्रिक की बेटी को भी हासिल करना चाहता था. राहुल इसके लिए सवा लाख मंत्रों का जाप भी कर रहा था. राहुल ने अपनी इच्छा का खुलासा तांत्रिक के एक अनुयायी से कर दिया था. दरअसल, ढोंगी तांत्रिक दावा करता था जो भी भक्त सवा लाख मोतियों की माला का जाप करेगा, वह उसकी इच्छा पूरी करेगा. राहुल का जाप जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा था, तांत्रिक की टेंशन बढ़ती जा रही थी. वह जानता था कि जाप पूरा होने पर राहुल की इच्छा उसे पूरी करनी पड़ेगी. अगर इच्छा पूरी नहीं कि तो भक्तों के बीच उसका सम्मान खत्म हो जाएगा. इसी डर के चलते उसने राहुल को जाप खत्म होने से पहले मारने का प्लान बनाया. सोनू ने छेड़छाड़ का आरोप लगाने की धमकी दी थी. इसलिए उसने सोनू को भी रास्ते से हटाने की खौफनाक योजना बना डाली.
Anu Emmanuel संग लिपलॉक कर चर्चा में आया था साउथ का ये एक्टर, अब इनसे की सगाई; देखिए होने वाली वाइफ की फोटोज
चुकंदर खाने के बाद फेकें नहीं छिलके, कुकिंग में ऐसे करें इस्तेमाल, मिनटों में तैयार होंगे कई लजीज पकवान
अगर Facebook मैसेंजर में आप भी करते हैं 'गुफ्तगू'... तो खबर आपके काम की है! होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव
लॉ की पढ़ाई की, वकालत में नहीं लगा मन, TJMM में रणबीर कपूर संग कर रहे कॉमेडी, जानें कौन हैं ये UPSC एस्पिरेंट्स