Udaipur News: उदयपुर में बना रहा राजस्‍थान का पहला बटरफ्लाई पार्क, सैलानी निहार सकेंगे 80 तरह की तितलियां

Butterfly Park Udaipur: झीलों की नगरी उदयपुर में देश-दुनिया से आने वाले सैलानी अब अलग-अलग प्रजातियों की रंग-बिरंगी तितलियां भी देख सकेंगे. बटरफ्लाई पार्क में करीब 80 प्रजातियों की तितलियों को पर्यटक निहार सकेंगे. इस पार्क का निर्माण उदयपुर जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर अंबेरी स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में किया जा रहा है.(रिपोर्ट: निशा राठौड़)

First Published: